बलरामपुर में वाहन चालकों को सिखाए सड़क सुरक्षा के गुर, कई वाहनों के कटे चालान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के टिप्स दिए।

Balrampur: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के 18वें दिन मुख्य रूप से व्यावसायिक वाहनों के चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

वाहन चालकों को दिए ये टिप्स

अभियान के दौरान अधिकारियों ने चालकों को सर्दी के मौसम में होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए कोहरे में सुरक्षित वाहन चलाने के टिप्स दिए। चालकों को बताया गया कि कम दृश्यता के दौरान फॉग लाइट का प्रयोग करें और गति सीमा का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही सड़क पर लगे अनिवार्य एवं चेतावनी संकेतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ताकि वे दुर्घटनाओं से बच सकें।
यह जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश ने बताया कि, जागरूकता के उद्देश्य से विभाग द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किए गए। इसमें सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने और ओवरटेकिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का उल्लेख था।

छोटी सी लापरवाही से बड़ा हादसा

एआरटीओ  ने कहा कि छोटी सी लापरवाही दुर्घटना का सबब बन जाती है। यातायात नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। किसी भी तरह का नशा करके वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। हमेशा वाहन की रफ्तार कम रखें।  ट्रैफिक सिग्नल, लेन अनुशासन और अन्य यातायात संकेतों का पालन करें।यात्रा करते समय ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन से संबंधित वैध कागजात अपने साथ रखें।
एक ओर जहाँ जागरूकता अभियान चलाया गया, वहीं दूसरी ओर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई भी की गई। चेकिंग के दौरान एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 28 वाहनों के चालान किए गए। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 18 January 2026, 11:36 PM IST

Advertisement
Advertisement