रायबरेली में Road Safety Month का आगाज़, DM-SP ने लोगों को दिलाई ये शपथ

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया। यह अभियान 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा, इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी जायेगी।

Raebareli: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया। यह अभियान 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा, इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी जायेगी।

सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह चलाने का उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत हेलमेट और सीटबेल्ट पहनने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जायेगी, सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को बताकर लोगों को जागरूक किया जायेगा, जिससे सड़क हादसों में कमी लायी जा सके।

रायबरेली में अवैध अतिक्रमण को लेकर ट्रैफिक सीओ खुद निकले सड़कों पर

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन द्वारा पूरे माह जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।

योजना के तहत 7 लोग सम्मानित

इसी दौरान कार्यक्रम में राहवीर (गुड सेमेटेरियन) योजना के तहत जनपद के 07 लोगों को 5000 रूपये की पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया गया, जिसमें राकेश जयसवाल नि0 शंकर नगर मुराई बाग रायबरेली, अभिषेक कुमार चौधरी सी0एच0सी0 डलमऊ ऑफिस रायबरली, मो0 सलमान खान सलोन रायबरेली, मो0 सईद उसरैना रायबरेली, मनोज सिंह ए0आर0टी0ओ0 ऑफिस रायबरेली, श्रीनिवास शुक्ला नारायण नगर गौरा बाजार रायबरेली एवं अखिलेश प्रताप सिंह शिवाजी नगर रायबरेली को पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

दुर्घटनाग्रस्तों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेगी इतनी राशि

जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों को चिकित्सालय लाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु (राह-वीर योजना) में पूर्व में पुरस्कृत धनराशि 5000 रूपये से बढ़ाकर शासन द्वारा 25000 रूपये कर दिया गया है। दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों को चिकित्सालय में लाने वाले व्यक्तियों को (गुड सेमेटेरियन) मानते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की कार्यवाही की जा रही है।

तीन बीएलओ हुए सम्मानित

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विधानसभा 177-बछरावां(अ0जा0) में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एस0आई0आर0) में सबसे पहले 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले तीन बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले बीएलओ ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया था, जिसमें गुड्डी देवी प्रा0वि0 अमावां को प्रथम, रिया तिवारी प्रा0वि0 रामपुर मोहद्दीनपुर को द्वितीय एवं आरती वर्मा प्रा0वि0 पलिया को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रायबरेली में अवैध अतिक्रमण को लेकर ट्रैफिक सीओ खुद निकले सड़कों पर

ये अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, ए0आर0टी0ओ0 अरविन्द यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 2 January 2026, 5:03 AM IST

Advertisement
Advertisement