

गोरखपुर में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, हाटा बाजार में सडक हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक छवि
गोरखपुर: जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के ठठौली गांव की 55 वर्षीय शीला देवी की बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना हाटा बाजार चौराहे के पास दोपहर करीब 12 बजे घटी, जब शीला देवी ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थीं। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार इस हादसे ने जहां पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया, वहीं मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही गगहा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की, जो मृतका के पास मिले आधार कार्ड के जरिए हुई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शीला देवी बाजार के रोजमर्रा के काम से आई थीं और सावधानीपूर्वक सड़क पार कर रही थीं। लेकिन हाटा चौराहे पर बेलगाम रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के इंतजाम और चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान हो सके।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शीला देवी के असमय निधन से उनका परिवार गहरे सदमे में है। पति पन्ने लाल और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बताया कि शीला देवी मिलनसार और पारिवारिक महिला थीं। वह अपने घर की रीढ़ थीं। उनकी मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
यह हादसा एक बार फिर इस बात की चेतावनी बनकर सामने आया है कि सड़क पर लापरवाही किसी की भी जिंदगी छीन सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाटा बाजार में स्पीड ब्रेकर और पुलिस की तैनाती की मांग की है।