Road Accident: बाराबंकी में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत दो घायल

आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच बाराबंकी से खबर है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 9 May 2025, 1:02 PM IST
google-preferred

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच बाराबंकी से खबर सामने आई है। यहां हादसे में 2 लोगों की मौत हो  गई है। इस हादसे से परिवार का रो-रो बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  यहां अलग- अलग क्षेत्रों से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।

कहां-कहां हुआ दर्दनाक हादसा?

जानकारी के मुताबिक, पहला सडक हादसा लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर ग्रामांचल के पास गन्दा नाला के पास सडक पार कर रहे धर्मेन्द्र यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव 30 वर्ष बाबा का पुरवा मजरे जासेपुर निवासी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई धर्मेन्द्र की शादी 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी दो बच्चे कार्तिक 4 मीनाक्षी 6 वर्ष के है

किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

वहीं दूसरा सडक हादसा जगदीश पुत्र बैजनाथ 40 वर्ष निवासी देवनपुरवा मजरे किरसिया की कमेला मरुई रोड़ पर पैदल जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे जगदीश की मौत हो गई। तीसरा सडक हादसा लख़नऊ सुल्तानपुर हाइवे पर नहर कालोनी कट के पास राम सजीवन पुत्र राम शरन निवासी गणेश खेडा मजरे पुरासी थाना शिवगढ़ से बारात बसन्तपुर जा रहे थे अखिलेश भी चोटिल हो गए एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया जिसमे राम सजीवन की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लोगों के लिए यह एक दुखद विषय

उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में कई लोगों की मौत हो जाती है और कई घायल हो जाते हैं। इसके बाद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा। जोकि एक चिंता का  विषय है।  बड़ा सवाल है कि आखिर हादसे क्यों नहीं थम रहे। प्रशासन से लेकर लोगों के लिए यह एक दुखद विषय है जोकि एक सोचनिय विषय है।

 

 

India Air Strike: भारत-पाकिस्तान को दे रहा करारा जवाब, जैसलमेर बॉर्डर के पास के सभी गांव कराए खाली

Gorakhpur News: खजनी में आपसी रंजिश ने लिया खूनी मोड़, गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल

 

 

Location : 

Published :