Gorakhpur News: खजनी में आपसी रंजिश ने लिया खूनी मोड़, गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में देर रात आपसी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के छपिया पशु बाजार के पास गुरुवार की देर रात आपसी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि हरि मैरिज लॉन में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवकों पर अचानक हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस हमले में थाना गगहा, पंडित नगवा निवासी शुभम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस हमले में गगहा थाना, मंझरिया निवासी अनिल चौहान को भी गोली लगी। दोनों को देर रात करीब 11 बजे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से शुभम यादव की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। अनिल चौहान का इलाज मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा है।

शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे

वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुभम यादव और अनिल चौहान अपनी कार से गगहा क्षेत्र से खजनी इलाका के हरि मैरिज लॉन शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार छपिया पशु बाजार के पास पहुंची, तभी बोलेरो सवार अर्जुन चौहान और उसके साथियों ने उनकी कार पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे दोनों युवक गोली लगने से घायल हो गए।

हाल ही में हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, पांच दिन पहले तरकुलहा देवी मंदिर के पास बेलघाट थाना क्षेत्र में शुभम और अनिल का अर्जुन चौहान से विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर अर्जुन ने अपने साथियों के साथ इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की कार्रवाई

वहीं घटना की सूचना मिलते ही खजनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। एसएचओ खजनी अर्चना सिंह ने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और अर्जुन चौहान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस गोलीबारी की घटना से छपिया और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग इस बात से चिंतित हैं कि आखिर कैसे एक पुरानी रंजिश ने इतना खतरनाक रूप ले लिया। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल, शुभम यादव की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। अनिल चौहान का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Location : 

Published :