

जैसलमेर बॉर्डर से 20 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं। आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
जैसलमेर बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
जैसलमेर: राजस्थान के सरहदी इलाकों जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में रातभर धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं। दो देशों के बीच बनी इस तनाव की स्थिति को देखते हुए राजस्थान के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बॉर्डर से 20 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद जयपुर से हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, विधायक जेठानंद व्यास से ब्लैकआउट, अस्पतालों की व्यवस्था और ब्लड बैंक की स्थिति की जानकारी ली। सीएम ने कार्यकर्ताओं से जनसेवा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
रेलवे, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। स्कूल अगले आदेश तक बंद हैं और परीक्षाएं स्थगित हैं। मेडिकल स्टॉफ और फायर ब्रिगेड को हाई अलर्ट पर रखा गया है। धार्मिक स्थल और अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तानी अटैक को नाकाम करने के लिए कई जिलों में कंप्लीट ब्लैकआउट भी रखा गया, ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
देश में सुरक्षा हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन से हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई। शहरभर में सायरन गूंजने लगे और प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। खिड़कियों से भी दूर रहने को कहा गया है। इससे पहले गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के 11 से ज्यादा स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन भी निशाने पर रहे, लेकिन भारतीय सेना ने एस-400 डिफेंस सिस्टम की मदद से सभी हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
भारत-पाक तनाव चरम पर, जैसलमेर बॉर्डर के पास के सभी गांव कराए गए खाली
इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान के साथ आपात बैठक की। सैन्य तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आतंकियों को मार गिराया। यहां आतंकियों की मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। देश में फिलहाल हाई अलर्ट जारी है।