

उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच गोरखपुर के सिकरीगंज में स्कूल जा रही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। पानी के टैंकर ने छीनी चांदनी की जिंदगी आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। पढिए पूरी खबर
मासूम की दर्दनाक मौत
गोरखपुर: सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बरला गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। कुईं बाजार के पास स्कूल जा रही 16 वर्षीय छात्रा चांदनी यादव की पानी के टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया और आक्रोशित लोगों ने खजनी-सिकरीगंज मार्ग को घंटों जाम कर दिया।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, बरला निवासी दुर्विजय यादव की पुत्री चांदनी यादव रोज की तरह सुबह लगभग 9 बजे अपने स्कूल, राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल कुईं बाजार के लिए घर से निकली थी। वह कक्षा 11 की मेधावी छात्रा थी और डॉक्टर बनने का सपना देखती थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। स्कूल से कुछ ही दूरी पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। गंभीर रूप से घायल चांदनी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
UP Crime: गोरखपुर में विवाहिता ने पति और सास पर दर्ज कराया केस, जानें क्यों?
तीन थानों की पुलिस तैनात
सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच घटना की खबर फैलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने खजनी-सिकरीगंज मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर तीन थानों की पुलिस तैनात की गई। थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह और सीओ खजनी शिल्पा कुमारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने लापरवाह चालक की गिरफ्तारी और परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। मौके पर कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लोगों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप भी लगाया। आखिरकार अधिकारियों के आश्वासन पर एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
सपनों को साकार करने के लिए हर दिन मेहनत
चांदनी की असमय मौत से उसके घर में कोहराम मचा है। पिता दुर्विजय यादव का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मां का विलाप सुनकर हर किसी की आंख नम हो जा रही है। गांव में गमगीन माहौल है। पड़ोसियों ने बताया कि चांदनी न केवल पढ़ाई में होनहार थी बल्कि अपने सपनों को साकार करने के लिए हर दिन मेहनत करती थी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि टैंकर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और सड़क पर भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है - एक मासूम की मौत ने फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब रुकेगी यह बेकाबू रफ्तार जो हर दिन किसी घर की खुशियां लील लेती है।