Road Accident: रायबरेली में आपस में टकराई मोटरसाइकिल, एक की मौत, 2 घायल

रायबरेली जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई  है। यहां सलोन थाना क्षेत्र में देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हुए हैं। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 17 August 2025, 1:37 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई  है। यहां सलोन थाना क्षेत्र में देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सलोन जायस मार्ग अलीहसन का पुरवा पास दो मोटरसाइकिल सवार आपस मे भीड़ गए। जिसमे सुनील कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र वंशी और सूरज कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र सियाराम निवासी जायस बाइक से मानगढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। सलोन कस्बे के समीप अलीहसन का पुरवा के पास उनकी मोटरसाइकिल राजेश पटेल पुत्र स्वर्गी शीतला प्रसाद निवासी बिजौलिया की मोटरसाइकिल से टकरा गए। तककर इतनी जोर की थी की मौके राजेश पटेल की मृत्यु हो गई। वही पर घायलो को सभासद लवकुश पटेल द्वारा तुरंत एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सलोन भेजा गया जहां घायलों को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है

हरदोई में जन्माष्टमी की परंपरा: लकड़ी के सूप में रखकर भक्तों ने बाढ़ में पार की नदी, दिखी भक्ति की अनूठी झलक

घटना की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी..

जानकारी  के मुताबिक, वहीं थाना महाराजगंज के बहुरिहा के पास कल तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर। हादसा एक बाइक में हैडलाइट खराब होने की वजह से हुआ। हादसे में दोनों बाइक में सवार  गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुँची 112 पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया सीएचसी। घायलों की हालत नाजुक सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर। वही घटना की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी है।

कुल्हाड़ी से किया हमला

रायबरेली के चंदापुर थाना क्षेत्र के पूरे लोनार मजरे बघैल गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब दरवाजे पर बैठे एक युवक पर तीन लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से युवक संभल भी नहीं पाया। जान बचाने के लिए उसने हाथ से वार रोकने की कोशिश की, लेकिन हमले की धार इतनी तेज थी कि दाहिने हाथ की बीच की उंगली का एक हिस्सा कटकर अलग हो गया चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़े और हमलावर वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही चंदापुर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और खून से लथपथ घायल को सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए आगे इलाज जारी रखा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है और मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।

Live Updates: राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज से बिहार में शुरू, 16 दिन में करेंगे 1300 किमी का सफर तय

 

Location :