Road Accident: रायबरेली में दर्दनाका हादसा…पेड़ से टकराई बाइक, दो भाई घायल

आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच रायबरेली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रायबरेली में वन विभाग की लापरवाही से मोटरसाइकिल कटे पेड़ से जा टकराई जिसमे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पढिये पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच रायबरेली से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
रायबरेली में वन विभाग की लापरवाही से मोटरसाइकिल कटे पेड़ से जा टकराई जिसमे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली जनपद में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा । ताजा मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोरई के रहने वाले दो भाई मोटरसाइकिल से रायबरेली से घर जा रहे थे रास्ते में कन्हैया पेट्रोल पंप के पास कटे पेड़ से टकरा गए जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । पास में मौजूद सचिन सिंह चौहान इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा सीएचसी जटुवा टप्पा पहुंचाया।

वन विभाग की लापरवाही

मिली जानकारी के अनुसार गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोरई के रहने वाले सूरज उम्र 22 पुत्र ननकऊ, जूनियर उम्र 25 पुत्र ननकऊ रायबरेली से मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे रास्ते में कन्हैया पेट्रोल पंप के पास वन विभाग की लापरवाही से कटे पेड़ से अचानक मोटरसाइकिल टकराने से गिर गए। जिससे दोनों भाइयों के पैर टूट गए वहीं पास मौजूद चौहान ट्रेडर्स के मालिक सचिन सिंह चौहान ने घायलों को इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा सीएचसी जतुवा टप्पा पहुंचाया मौके पर तैनात सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर पैर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।

महिला की मौत

रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज स्थित ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई बाइक पर बैठी महिला गिर गयी व गंभीर रूप से घायल हो गयी आनन फानन महिला को जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

बाइक व ऑटो के बीच टक्कर

मामला थाना क्षेत्र के कस्बा गंगागंज का है जहां पर शशि सिंह उम्र 50 वर्ष पत्नी राजकुमार सिंह निवासी हरचंदपुर बाइक से जा रहे थे तभी गंगागंज कस्बे में बाइक व ऑटो के बीच टक्कर हो गए और महिला सड़क पर गिर पड़ी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान शशि सिंह की मौत हो गई।

UP Crime: मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक और तमंचा बरामद

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्यवाही शुरू कर दी है गुलुपुर चौकी इंचार्ज योगेश पायला ने बताया है कि सूचना मिली थी की बाइक और ऑटो के बीच टक्कर हुई है घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया था आगे जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 27 September 2025, 2:50 PM IST