

मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर वाहन चोरी के सिलसिले का पर्दाफाश किया। मेरठ निवासी अभिषेक और फरमान को पकड़ने पर 9 चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पढ़ें पूरी खबर
दो शातिर चोरों को गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर वाहन चोरी के सिलसिले का पर्दाफाश किया। मेरठ निवासी अभिषेक और फरमान को पकड़ने पर 9 चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। दोनों चोर जनपद मेरठ के निवासी हैं और नई मंडी, खालापार तथा मंसूरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
पुलिस का कहना यह है कि चोरों पर वाहन चोरी और घरों में चोरी के मुकदमे दर्ज थे। गिरफ्तारी के बाद चोरों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे चोरी की बाइकें दिल्ली और अन्य राज्यों में बेचते थे। SSP संजय कुमार वर्मा ने पुलिस टीम को सराहा।
क्या है पूरा मामला
वहीं एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में मोटरसाइकिल से संबंधित गिरोह सक्रिय था। जिसके द्वारा थाना क्षेत्र नई मंडी, खालापार और मंसूरपुर में बाइक चोरी की घटना कारित की गई थी इसके संबंध में टीम का गठन किया था और जो सीओ नई मंडी सर है उनके नेतृत्व में पकड़ने में और इनके कब्जे से बाइक आदि बरामद करने में सफलता हासिल हुईं हैं। इसमें दो अभियुक्त मौके से पकड़े गए हैं उनके नाम अभिषेक और फरमान है जनपद मेरठ के रहने वाले हैं इनके कब्जे से कुल नौ बाइक बरामद की गई है जिसने से चार के मुकदमे कनेक्ट हो गए हैं
बाइक्स के कटे हुए पार्ट बरामद
वहीं इसके अलावा जो बाकी 5 बाइक है उसके संबंध में जानकारी की जा रही है बाइक कहा से चोरी की है इसके अलावा मोडिफाइड रेडा जिसमें आधा पार्ट बाइक और आधा पार्ट्स आगे पीछे लकड़ी के होते है और दो बाइक्स के कटे हुए पार्ट बरामद हुए हैं जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि हम बाइक चोरी करते हैं और फिर इसके बाद में उनके स्पेयर पार्ट्स भी बैच देते हैं या फिर पूरी बाइक को बैच देते हैं साथ ही साथ इनके पास से नाजायज असले भी रिकवर हुए हैं।
गोरखपुर में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सम्मान; सीडीओ ने विकास कार्यों का लिया जायजा
पूर्व में भी इनके खिलाफ बाइक्स चोरी और घरो में चोरी से संबंधित मुकदमें पंजीकृत है शातिर क़िस्म के प्रॉपर्टीऑफवेंडर्स है जिसके संबंध में जहां मेरठ के रहने वाले हैं वहां हिस्ट्रीसिटी खोलना और निरोधआत्मक कारवाही करने का काम भी पुलिस द्वारा किया जाएगा और इस गैंग जो वांछित अभियुक्त है उसकी गिरफ्तारी करते हुए सभी मुजरिमों के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कारवाही भी की जाएगी ।