Road Accident: बलरामपुर में दर्दनाक हादसा, मौके पर चालक की मौत

बलरामपुर से दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है। यहां जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 22 August 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

बलरामपुर:  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है। यहां जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्रामजोकहिया बाईपास पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बाइक सवार ट्रक में घुस गया...

जानकारी के मुताबिक, उतरौला की ओर से आ रहा ट्रक बाईपास की ओर मुड़ रहा था कि तभी तेज रफ्तार में आ रहा बाइक सवार ट्रक में घुस गया। टक्कर इतनी तेज थी मित्र साइकिल के परखच्चे उद गए।मृतक की पहचान श्रीदत्तगंज के ग्राम गुलरहिया माफी गांव निवासी राजन मौर्य पुत्र संतराम के रूप में हुई है। मृतक बाइक लोहे के औजार लादे हुए था।

शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा...

The MTA Speaks: संसद का मानसून सत्र चढ़ा हंगामें के भेट…125 करोड़ का हुआ नुकसान, कौन जिम्मेदार? देखें विश्लेषण

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। गोंडा की ओर जा रही बाइक पीछे से ट्रक में घुस गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

दहशत का माहौल...

हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर खून के धब्बे बिखर गए और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शी राहुल कुमार के अनुसार, ट्रक उतरौला रोड से बाईपास पर मुड़ रहा था, तभी पीछे से आ रहा बाइक सवार तेज़ी से ट्रक में घुस गया। मृतक राजन मौर्य पुत्र संतराम मौर्य निवासी गुलहरिया माफी श्री दत्तगंज का रहने वाला है।मृतक युवक बाइक पर गलेण्डर मशीन व अन्य लोहे का सामान लादे हुए था।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। 112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि घटना की पड़ताल की जा रही है।

UP News: चंदौली में प्रधानों का डीएम दरबार में हंगामा, शिक्षक के खिलाफ न्याय की मांग

Location :