

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गजरौला के पास सोमवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। जिससे घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।
अमरोहा में भीषण सड़क हादसा
अमरोहा: जनपद में सोमवार को दुखद घटना सामने आयी है। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जिससे हादसे में कार सवार पुलिस की स्पेशल ब्रांच में हेड कॉन्स्टेबल व उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर जुटी भीड़ ने आनन-फानन में घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक दंपति की पहाचान खतौली कस्बे के रहने वाले 38 वर्षीय जब्बार जैदी और 35 वर्षीय पत्नी उर्शी के रूप में हुई है। मृतक मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे और अमरोहा जा रहे थे।
अमरोहा में स्पेशल ब्रांच में हेड कॉन्स्टेबल थे मृतक
जानकारी के अनुसार मूल रूप से मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे के रहने वाले जब्बार जैदी अमरोहा में स्पेशल ब्रांच में हेड कॉन्स्टेबल थे। सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर से कार में सवार होकर अमरोहा जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी उर्शी व दो बच्चे भी थे। इस दौरान जब वह गजरौला में हाईवे पर नोबल पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे तो यहां खड़े एक ट्रक में उनकी कार पीछे से घुस गई। जिसमें दोनों की मौत हो गई।
चश्मदीदों ने बताया कि घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रक व कार को हाईवे से हटवाया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक दंपति के शव को मौके से ही पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। हादसे से मृतक के परिजनों में मातम पसर गया।
Uttarakhand: राज्य के 6 राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग सख्त, थमाया ये नोटिस
हरदोई में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग, कई घायल
सीओ अंजली कटारिया ने बताया कि हादसे में दंपति की मौत हुई है। घायल बच्चों का उपचार चल रहा है। वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।