हरदोई में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग, कई घायल

हरदोई के महमूदपुर सरैया गांव में बच्चों के मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गई। घटना में कई लोग घायल हुए, पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 July 2025, 3:46 PM IST
google-preferred

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में उस वक्त हड़कंप मचा जब पिहानी कोतवाली क्षेत्र के चौकी जहानीखेड़ा अंतर्गत महमूदपुर सरैया गांव सोमवार को गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हुए पथराव, मारपीट और फिर खुलेआम फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि गोलीबारी का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर इस वक्त बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

बच्चों के बीच हुआ विवाद
बता दें कि घटना का कारण बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है। आरोप है कि इसी विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा और कुछ ही देर में फायरिंग शुरू हो गई।

फायरिंग में दो लोग घायल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक खुलेआम रायफल लहराते हुए गोलियां चला रहा है, जबकि आसपास अफरातफरी मची हुई है। घटना में मोहम्मद हसन पुत्र इब्ने हसन और जाफर पुत्र मोहम्मद हसन घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के मुन्नू पुत्र कदीर और उनके साथी भी घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस दोनों पक्षों से कर रही है पूछताछ
इस दौरान धारदार हथियार से हमला करने की भी पुष्टि हुई है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर भी कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस निगरानी बनाए हुए है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से की अपील
फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की पुनः हिंसा को रोका जा सके। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

मामले की गंभीरता से जांच जारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों से लगातार बातचीत कर माहौल सामान्य बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर से ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location : 

Published :