हिंदी
यूपी के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां हाईवा-बाइक भिड़ंत में एक की जान चली गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
हादसे में घायलों का चल रहा इलाज
सोनभद्र: जनपद सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित भरहरी गांव के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक हाईवा वाहन और बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रहे हाईवा वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार युवक और महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को तत्काल चोपन सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) लाया गया।
सीएचसी चोपन में प्राथमिक उपचार के दौरान एक युवक की हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत युवक की पहचान कैथानी, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली निवासी के रूप में हुई है। घायल महिला और अन्य युवक का इलाज चोपन सीएचसी में चल रहा है, जहां महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घायलों के स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी देते डॉक्टर
डॉ. अभय सिंह, सीएचसी चोपन के चिकित्साधिकारी ने बताया कि तीनों घायलों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई। एक युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बाकी दोनों को यथासंभव चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीनों लोग चोपन से दवा लेकर जिला सिंगरौली स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान भरहरी गांव के पास यह हादसा हो गया। मृतक और घायल सभी एक ही गांव- कैथानी, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही जुगैल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।