Road Accident: हमीरपुर में तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

ललपुरा थाना क्षेत्र के राठ मार्ग पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 September 2025, 10:12 AM IST
google-preferred

Hamirpur: ललपुरा थाना क्षेत्र के राठ मार्ग पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना राठ से हमीरपुर आ रही रोडवेज बस की है, जो यात्रियों को लेकर तेज गति से चल रही थी।

टक्कर के बाद वाहन हुए क्षतिग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी इस हादसे में काफी नुकसान झेला। बस में सवार यात्रियों में से कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हाइलाइट्स

  • तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार टक्कर
  • बस में सवार 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल
  • दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
  • पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद, जांच जारी
  • ललपुरा थाना क्षेत्र के राठ मार्ग पर हादसा

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर मामलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है। घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

यह कैसा पिता है? 13 वर्षीय बेटी को उतारा मौत के घाट, कारण जानकर पांव तले खिसक जाएगी जमीन

पुलिस और राहत दल मौके पर जुटे

हादसे की सूचना मिलते ही ललपुरा थाना पुलिस और जिला प्रशासन की राहत टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है ताकि सड़क पर जाम न लगे।

बस राठ से हमीरपुर आ रही थी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस राठ से हमीरपुर आ रही थी, जिसमें सवार यात्रियों की संख्या ज्यादा थी। तेज रफ्तार और संभवतः सावधानी न बरतने की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए चालक से पूछताछ कर रही है।

UP Weather Update: यूपी में नहीं मिलेगी राहत, गर्मी और उमस से अगले 5 दिन बेहाल रहेंगे लोग

सड़क सुरक्षा पर फिर उठा सवाल

इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम यात्रियों की जान खतरे में डालने वाले ऐसे हादसे रोकने के लिए सख्त कार्रवाई और जागरूकता अभियान जरूरी ।हमीरपुर पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 27 September 2025, 10:12 AM IST

Advertisement
Advertisement