Road Accident: मुगलसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर, मौके पर 1 की मौत

उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी में एक ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 24 June 2025, 9:37 PM IST
google-preferred

जलौन:  उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी में एक ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में 34 वर्षीय राकेश यादव उर्फ सुदामा की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी में एक ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। ऐसे में 34 वर्षीय राकेश यादव उर्फ सुदामा की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक,  घटना मंगलवार को पावर हाउस के पास स्थित पान की दुकान के निकट राकेश खड़े थे। इसी दौरान ईंट उतारकर लौट रहा एक बिना नंबर का ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया। ट्रैक्टर का पिछला पहिया राकेश के पैर पर चढ़ गया और वह नीचे गिर गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  मौके पर मौजूद लोगों ने चालक और ट्रैक्टर को पकड़ लिया। घायल राकेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव के साथ चालक और ट्रैक्टर को कोतवाली ले गई। मृतक के चचेरे भाई तनुज कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। ट्रैक्टर में पावर टेक ट्राली लगी थी,। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में कई लोगों की जान चली जाती है।  तो  कई लोगों घायल हो जातें हैं।  ऐसे में सवाल बड़ा है कि ये हादसे घटने का नाम नहीं  ले रहा है।  आए दिन हादसे  चिंता की विषय बनता जा रहा है।

शिक्षा व्यवस्था को लेकर Maharajganj डीएम संतोष कुमार शर्मा सख्त, खण्ड शिक्षा अधिकारी को लगी फटकार

शिक्षा व्यवस्था को लेकर Maharajganj डीएम संतोष कुमार शर्मा सख्त, खण्ड शिक्षा अधिकारी को लगी फटकार

Bahraich News: इंटर्न डॉक्टरों को जबरन हॉस्टल खाली कराने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

Hotel Room Psychology: होटल के कमरे में होती है कम लाइट और सफेद बेडशीट-पिलो की खास वजह, जानिए इसके पीछे का मनोविज्ञान

Sitare Zameen Par Review: ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले हफ्ते में ही रिकवर किया बजट

 

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 24 June 2025, 9:37 PM IST