शिक्षा व्यवस्था को लेकर Maharajganj डीएम संतोष कुमार शर्मा सख्त, खण्ड शिक्षा अधिकारी को लगी फटकार

जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा में शिक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सख्ती दिखाई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 June 2025, 9:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।

डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत दिव्यांग शौचालय निर्माण और कक्षा-कक्ष टाइलिंग कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने को कहा। शहरी और ग्रामीण विद्यालयों की सूची अधिशासी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराकर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय के मुख्य भवन तक सड़क निर्माण हेतु पीडब्ल्यूडी से आकलन तैयार करने को कहा गया। बीआरसी पर स्थापित 24 आधार मशीनों में से 12 अक्रियाशील मशीनों की मरम्मत तथा शेष 12 मशीनों से बच्चों के आधार बनाने के निर्देश दिए गए।

6836 प्रोमोटेड बच्चों का वेरिफिकेशन और 4162 बच्चों का आधार सत्यापन कार्य शिक्षकों के स्तर पर लंबित पाया गया, जिसे 30 जून तक पूर्ण कराने को कहा गया। डीएलएड मूल्यांकन में अपेक्षा से कम स्कूल निपुण पाए जाने पर डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी-सदर पर नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई।

मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश स्वीकृति से पूर्व अन्य अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, निचलौल क्षेत्र में शिक्षकों की कम उपस्थिति पर चेतावनी देते हुए सुधार लाने, निरीक्षण पंजिका में विवरण अंकित कर ही भ्रमण करने के निर्देश भी दिए गए।

एआरपी के 13 रिक्त पदों की नियुक्ति शीघ्र करने, दिव्यांग बच्चों के प्रमाण-पत्र हेतु कैम्प आयोजन, केजीबीवी विद्यालयों में सीएसआर फंड से सोलर पैनल लगाने, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था और वनग्राम विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स पर असंतृप्त विद्यालयों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा में सीडीओ अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, बीएसए ऋद्धि पांडेय, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 

Published :