Road Accident: रायबरेली में हादसों का सिलसिला, बाइक दुर्घटना में युवक की मौत; गांव में शोक की लहर

जिले के थाना ऊंचाहार क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो बाइक सवारों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक, आलोक पांडे, का लखनऊ में इलाज के दौरान आज निधन हो गया।

Raebareli: जिले के थाना ऊंचाहार क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो बाइक सवारों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक, आलोक पांडे, का लखनऊ में इलाज के दौरान आज निधन हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।

स्थानीय लोगों की सूचना

स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। सीएचसी ऊंचाहार में इलाज के दौरान आलोक पांडे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Raebareli News: अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हुआ प्रसव, रायबरेली में लापरवाही का मामला उजागर

किशोरी की संदिग्ध मौत

इसी क्षेत्र के नेवाजी का पुरवा, मजरे धमोली गांव में मंगलवार रात 17 वर्षीय किशोरी छाया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने इसे करेंट लगने से हुई मौत बताया। बुधवार को परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का दाह संस्कार करने के लिए गंगा किनारे ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और टीम दाह संस्कार स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।

पुलिस और स्वास्थ्य केंद्र की प्रतिक्रिया

रोहनिया सीएचसी अधीक्षक मोहम्मद अनवर ने बताया कि किशोरी को मंगलवार रात मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने कहा कि परिजनों ने करेंट लगने से मौत होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Raebareli: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद रायबरेली पुलिस अलर्ट मोड पर

गांव में मातम और जांच जारी

दोनों घटनाओं के बाद गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने दुर्घटना और किशोरी की मौत दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम और दुर्घटना की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 12 November 2025, 7:13 PM IST

Advertisement
Advertisement