Raebareli News: अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हुआ प्रसव, रायबरेली में लापरवाही का मामला उजागर

रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। जो यह बताती है कि सरकार स्वास्थ्य विभागों को जितना भी सुधरने की बात कह लेकिन जमीनी स्तर पर उनके हालात अभी भी काफी सुधारने वाले हैं।

Raebareli: रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। जो यह बताती है कि सरकार स्वास्थ्य विभागों को जितना भी सुधरने की बात कह लेकिन जमीनी स्तर पर उनके हालात अभी भी काफी सुधारने वाले हैं।

यह है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एम्बुलेंस के घंटों इंतजार के बाद भी न पहुंचने पर एक गर्भवती महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बच्ची को जन्म दे दिया। जानकारी के अनुसार यह घटना भदोखर थाना क्षेत्र के औघट नाथगंज से जुड़ी है।

रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत

परिजनों के अनुसार, दुलागंज निवासी सुखी पत्नी विशाल को आज सुबह 4 बजे से प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सुबह करीब 10 बजे पीड़ा तेज होने पर 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को सूचित किया गया। परिजनों ने लगभग एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार किया, लेकिन वह नहीं पहुंची।

पीड़ा बढ़ने पर परिजन गर्भवती महिला को एक निजी वाहन (किराए के ऑटो) से अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 10:25 बजे महिला ने रास्ते में ही बच्ची को जन्म दे दिया। ऑटो चालक अमित ने बताया कि गंभीर स्थिति को देखते हुए वह धीरे ऑटो चला रहा था, लेकिन समय पूरा होने पर अचानक बच्ची का जन्म हो गया। जन्म स्थान से जिला महिला अस्पताल की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है।

Fraud in Raebareli: रायबरेली में ठगी की चौंकाने वाली वारदात, बुजुर्ग दंपत्ति को झांसे में लेकर उड़ाए कीमती जेवर

गर्भवती महिला के साथ मौजूद आशा कार्यकर्ता फूला देवी ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और महिला की हालत भी स्थिर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं पर सवाल उठाए हैं।

Road Accident: रायबरेली में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बांदा डिपो बस खाई में गिरी; चालक गंभीर रूप से घायल

हालांकि इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नवीन चंद्र ने बताया कि जांच में पता चला है कि महिला के परिजनों ने एम्बुलेंस को फोन नही किया था। लेकिन फिर भी इस मामले में जांच की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 12 November 2025, 7:00 PM IST

Advertisement
Advertisement