Reabareli Summer Camp: जनपद के सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का किया गया आयोजन

रायबरेली जनपद के सभी सरकारी विद्यालयों में आज 21 में से समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: जनपद के सभी सरकारी विद्यालयों में बुधवार को ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड सताव के 35 विद्यालयों में 30 अनुदेशक एवम 40 शिक्षामित्रो द्वारा समर कैंप का आयोजन आज से शुरू हुआ। समर कैंप का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी शीतल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियांत्रानाधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में दिनांक 21 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश निर्धारित किया गया है। ग्रीष्म अवकाश के दौरान परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विशेष कर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले अधिकांश बच्चे अपने घरों में ही रहते हैं। बच्चों के लिए नए अनुभव की खोज करना ,नए दोस्त बनाना और खेल-खेल में कुछ करके सीखने का यह सही समय है ग्रीष्म अवकाश में समर कैंप का आयोजन कर सार्थक एवं रचनात्मक वातावरण का सृजन किया जा सकता है।

समर कैंप के दौरान बच्चे विद्यालय में होने वाली नियमित पढ़ाई से भिन्न रोचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं तथा विभिन्न सामाजिक कौशलों का विकास कर सकते हैं । पाठ्यक्रम में उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय अर्थात कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए समग्र विकास हेतु दिनांक 21 में से 15 जून 2025 के मध्य तीन सप्ताह का ग्रीष्म कालीन शिविर समर कैंप का आयोजन शुरू हो गया है। जिसका अनुश्रवण एवं निरीक्षण जनपद के विभिन्न अधिकारियों द्वारा सतत किया जा रहा है ।

बच्चों की गतिविधियों से गर्मी भर गुलजार रहेगी विद्यालय की बगिया

जिले के परिषदीय इस बार गर्मियों की छुट्टी में भी गुलजार रहेंगे। बच्चों की मौजमस्ती के लिए प्राईवेट विद्यालयों की तरह ही आज जिले सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैम्प का शुभारंभ हो गया है। आज से विद्यालयों में शुरू हुए समर कैम्प में पहली बार बच्चे बिना बस्ते के ही पढ़ने के लिए विद्यालय पहुंचें और तीन घंटे तक खूब मौजमस्ती की। आज विद्यालयों में प्रात: बच्चों का रोली टीका लगाकर वेलकम कॉर्ड देकर स्वागत किया गया। इसके बाद योग के साथ ही साथ आर्ट, नृत्य, गीत संगीत व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की।

अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय जरैला में समर कैम्प का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने कक्षा आठ की छात्रा हिमांशी के साथ में रिबन काटकर किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों का टीका लगाकर और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। बच्चों के साथ में मौजमस्ती करते हुए बीईओ ने खेल खेला और संगीत भी सुना। छात्रा हिमांशी की तरफ से बनाया गया समर कैम्प के पोस्टर की खूब तारीफ की। बच्चों की मेंहदी देकर बहुत ही प्रसन्न हुई। अभिभावकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य पढ़ाई के साथ साथ में बच्चों को पारंपरिक लोकनृत्य और कलाओं में पारंगत किया जाए। इसके साथ ही उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी तराशा जाएं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अभिभावक नियमित रूप से तीन घंटे के लिए अपने बच्चों को बिना कागज कलम के विद्यालय में भेजें। बच्चों को मौसमी फल, खीरा, ग्लूकोज, रसना, बिस्किट, मूंगफली दाना वाली नमकीन भी दी जाएगी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शैल कुमारी, रितु चौहान, राम गोपाल, प्रेरणा, मधु, सुनीता, रामेश्वरी, शारिक अनवर, प्रवेश यादव आदि लोग मौजूद रहे। ब्लॉक के पिण्डारी कला, हिलगी, नेवाजगंज, नरई सहित सभी विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया गया।

रोहनिया ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा में आयोजित समर कैम्प का शुभारंभ बीईओ डॉ. सत्य प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार व प्रधान माता प्रसाद ने किया। बीईओ ने अभिभावकों को समर कैम्प के बारे में बताया और कहा कि बच्चे अब पूरी तरह से भयमुक्त होकर 20 दिनों तक समर कैम्प का आनंद लेंगे। छात्रा खुशी, कविता, विकास, निखिल, रविंद्र, राधिका और खुशबू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक विकास शुक्ला, हंसराज आदि लोग मौजूद रहे।

राही ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेमराजपुर में समर कैंप का उद्घाटन प्रधान संघ के अध्यक्ष दिलीप पाल ने किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल वर्मा, प्रधानाध्यापक मीणा तिवारी, मंजू सिंह, अनुदेशक नवीन वर्मा 60 छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नरेश सक्सेना व मल्लिका सक्सेना ने छात्रों को योगाभ्यास कराया इसके साथ ही विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ।

Location : 

Published :