हिंदी
रायबरेली में आज श्री के बी सिन्हा बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: विधानसभा क्षेत्र के देवानंदपुर स्थित श्री के. बी. सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप ने बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को नई उड़ान दी। इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह शामिल हुईं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानाचार्य डॉ. बरखा भारती के स्नेहिल आमंत्रण पर पहुंचे सभी विशिष्ट अतिथियों का बच्चों और स्टाफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया। समर कैंप की गतिविधियाँ – जैसे पेंटिंग, योग, नृत्य, गायन, नाट्य और व्यक्तित्व विकास ने बालिकाओं की प्रतिभा को उजागर किया।
पूनम सिंह ने बच्चों के उत्साह को देखकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजनों से बालिकाओं को आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के साथ समाज में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।” उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और कलात्मक विकास को भी ज़रूरी बताया।
इस अवसर पर डॉ. रूमा परवीन की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की। उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनके सपनों को साकार करने के लिए मार्गदर्शन दिया।
डॉ. बरखा भारती और उनकी समर्पित टीम की मेहनत से यह समर कैंप केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव साबित हुआ। अंत में पूनम सिंह ने समस्त विद्यालय परिवार को इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए बधाई दी और कमला फाउंडेशन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।