Live Now

Parliament Winter Session Live: मनरेगा पर सियासी महासंग्राम: जी-राम-जी बिल को लेकर सरकार-विपक्ष आमने-सामने

जी-राम-जी बिल पर लोकसभा में घमासान तेज़. सरकार सीधे पारित कराने पर अड़ी, विपक्ष ने मनरेगा खत्म करने और संसदीय परंपराएं तोड़ने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने व्हिप जारी कर देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया.

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 December 2025, 11:02 AM IST
google-preferred

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 17 Dec 2025 11:54 AM (IST)

      ज्योतिरादित्य सिंधिया का BSNL टावर पर जवाब

      संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार के जेडीयू सांसद दिलेश्वर कामैत के BSNL टावर से जुड़े सवाल पर कहा कि सरकार भारत टेलिकॉम और इंडियन मोबाइल कांग्रेस के माध्यम से टेलिकॉम उपकरण निर्माण को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि यह पहल देश में टेलिकॉम क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में है।

    • 17 Dec 2025 11:44 AM (IST)

      नेशनल हेराल्ड मामला: विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में किया जोरदार विरोध

      नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों का आरोप था कि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। इस दौरान हंगामा और जोरदार नारेबाजी भी हुई। विपक्षी नेताओं का उद्देश्य सरकार पर जनता के सवालों के प्रति जवाबदेही का दबाव बनाना था।

    • 17 Dec 2025 11:43 AM (IST)

      मुंबई में 283 नई ट्रेनों के परिचालन की तैयारी, नियंत्रण क्षमता बढ़ाने पर जोर

      रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई में 283 नई ट्रेनों के परिचालन के लिए चल रहे काम का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में स्वचालित गेट होंगे जो बंद और खुलने की सुविधा देंगे। मंत्री ने मुंबई और देश के बड़े शहरों के स्टेशनों की नियंत्रण क्षमता बढ़ाने के प्रयासों का भी जिक्र किया। इससे रेल यातायात की गति और सुरक्षा दोनों में सुधार होने की उम्मीद है।

    • 17 Dec 2025 11:35 AM (IST)

      बेतुके से तुक बैठाने का प्रयास- जी राम जी बिल पर मनोज झा का तीखा हमला

      राज्यसभा में जी राम जी विधेयक 2025 पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ही नहीं, NDA के भीतर भी इस बिल को लेकर असंतोष है। मनोज झा ने आरोप लगाया कि मनरेगा जैसी अधिकार आधारित योजना के मूल स्वरूप को कमजोर किया गया है। केंद्र-राज्य वित्तीय अनुपात को 90-10 से 60-40 करना और अधिकार आधारित दृष्टिकोण को खत्म करना गलत है। उन्होंने कहा कि किसी के नाम में राम होना किसी नीति को सही ठहराने का लाइसेंस नहीं देता। यह योजना देश के गरीबों के लिए सुरक्षा कवच थी, जिसकी आत्मा को नष्ट किया जा रहा है।

    • 17 Dec 2025 11:07 AM (IST)

      मनरेगा नाम विवाद पर रामगोपाल यादव का बयान

      मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधाउन्होंने कहा कि गांधी कभी राम विरोधी नहीं थे और उनसे अधिक धार्मिक व्यक्ति कोई नहीं थायादव ने सवाल उठाया कि जब योजना वही है तो नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ीउन्होंने इसे भाजपा की गांधी से चिढ़ बताया।

    • 17 Dec 2025 11:04 AM (IST)

      इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर संसद में हंगामा, मनीष तिवारी का स्थगन प्रस्ताव

      इंडिगो फ्लाइट्स के बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश कियाउन्होंने यात्रियों को हो रही परेशानी, एयरलाइन की जवाबदेही और सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की।

    • 17 Dec 2025 11:04 AM (IST)

      संसद में तेजी: शीतकालीन सत्र के अंतिम सप्ताह में सरकार का फुल एक्शन

      संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम सप्ताह जारी हैसरकार लंबित विधायी कार्यों को तेजी से निपटाने में जुटी हैलोकसभा में अहम बिल पेश और पारित किए गएआज दोनों सदनों में प्रश्नकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी

New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र के आख़िरी तीन दिनों में लोकसभा में जी-राम-जी बिल को लेकर ज़ोरदार राजनीतिक टकराव देखने को मिल रहा है केंद्र सरकार इस बिल को पारित कराने पर अड़ी है, जबकि विपक्ष रणनीतिक विरोध में जुट गया है प्रस्तावित बिल में मनरेगा की जगह नई ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना लाने और काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 करने का प्रावधान है

कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी के नाम को हटाने और फंडिंग कम करने की कोशिश बताया है स्थायी समिति में भेजने की मांग ठुकराए जाने के बाद विपक्ष ने संसदीय परंपराओं की अनदेखी का आरोप लगाया है

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 11:02 AM IST