

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। अब इस विवाद में राजा भैया के बेटे शिवराज सिंह खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी मां के आरोपों को खारिज किया है और पिता का समर्थन किया है।
राजा भैया का परिवार
Pratapgarh: उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रभावशाली माने जाने वाले कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पारिवारिक विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। अब उनके बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी मां भानवी सिंह के आरोपों का जवाब दिया है और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पहली बार बेटे ने सोशल मीडिया पर लिखा
शिवराज ने लिखा, "मैं पहली बार सोशल मीडिया पर इस विषय पर बोल रहा हूं। चाहूंगा कि इसके बाद दोबारा कुछ न कहना पड़े। हमारे माता-पिता पिछले 10 साल से अलग रह रहे हैं। जब हम छोटे थे, तब परिवार के बड़ों के कहने पर दाऊ (राजा भैया) ने मम्मा (भानवी सिंह) के साथ एक छत के नीचे रहना स्वीकार किया, लेकिन संबंध कभी सामान्य नहीं रहे। बाद में मम्मा बिना बताए घर छोड़कर दिल्ली में रहने लगीं।"
बच्चे बड़े हुए तो राजा भैया ने मांगा तलाक
शिवराज का कहना है कि जब वह और उनके भाई बृजराज बड़े हुए, तब राजा भैया ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी। इसके बाद से भानवी सिंह ने सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए राजा भैया को बदनाम करने का सिलसिला शुरू किया।
मां के खिलाफ बेटे के आरोप
शिवराज सिंह ने लिखा, "मम्मा अब संपत्ति और रुपए की चाह में दाऊ को बदनाम कर रही हैं। उन्होंने कोर्ट में 50 करोड़ रुपये एकमुश्त और 25 लाख रुपये महीना भरण-पोषण के लिए मांगा है।" उन्होंने कहा कि उनकी मां का स्वभाव ही ऐसा है कि दाऊ ही नहीं, उनके अपने माता-पिता, भाई-बहन, सास-ससुर और यहां तक कि हम दोनों भाई भी उनसे बातचीत नहीं करते। "वो ‘महिला कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ खेल रही हैं। नौकरों को पीटना, झगड़े करना और कोर्ट केस करना उनकी आदत में शामिल है।"
राजा भैया की छवि खराब करने की साजिश?
शिवराज ने लिखा कि उनकी मम्मा सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाकर राजा भैया की सार्वजनिक छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, "दाऊ ने हमें अच्छी परवरिश दी, शिक्षा दी और स्नेह-प्रेम दिया। उन्होंने कभी इस विषय पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा, शायद अब भी न कहें। लेकिन हम बच्चों को बोलना पड़ रहा है, क्योंकि अब बात हद से बाहर जा रही है।"
सोशल मीडिया पर मम्मा का ‘ड्रामा’
शिवराज ने आगे कहा, "मम्मा आराम की जिंदगी जी रही हैं, उनसे ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं और महंगे वकीलों के साथ कोर्ट में केस लड़ रही हैं।" उन्होंने अपील की कि वे सोशल मीडिया पर ‘ड्रामा’ करने के बजाय कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया का पालन करें।
भानवी सिंह के गंभीर आरोप
गौरतलब है कि 3 जून 2025 को भानवी सिंह ने पीएमओ में पत्र देकर अपने पति पर अवैध विदेशी हथियार रखने, घरेलू हिंसा और जान से मारने की धमकी जैसे संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि राजा भैया ने एक बार कमरे में गोली चलाई थी, जिसमें उनकी बेटी बाल-बाल बची थी।
जीजा-साली पर भी लगाए थे आपत्तिजनक आरोप
भानवी सिंह का यह भी दावा है कि राजा भैया के अपनी साली साध्वी सिंह से भी अवैध संबंध थे, जिससे वह गर्भवती हुई थी और बाद में उनका गर्भपात कराया गया। हालांकि, साध्वी सिंह ने पलटवार करते हुए भानवी पर ही अपने पति से संबंध रखने का आरोप लगाया था
क्या है कानूनी स्थिति?
भानवी सिंह ने नवंबर 2022 में दिल्ली की साकेत कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। दोनों पक्षों के बीच संपत्ति, बच्चों की कस्टडी और अन्य मुद्दों को लेकर मामला लंबा खिंच रहा है। राजा भैया की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके करीबी एमएलसी गोपाल जी ने भानवी के आरोपों को "झूठा" और "मानसिक असंतुलन का परिणाम" बताया है।
राजा भैया का विवादों से पुराना नाता
राजा भैया का नाम राजनीतिक और आपराधिक विवादों से जुड़ता रहा है। 2002 में मायावती सरकार ने उन पर POTA लगाया था और अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में मुलायम सिंह यादव की सरकार ने उन्हें रिहा कर दिया था।