

गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के गुर्गे बलराम ठाकुर को शनिवार शाम क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया। 50 हजार के इनामी बलराम पर 34 से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज थे और वह रंगदारी वसूलने के लिए सक्रिय था। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बलराम के तीन साथी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
बलराम ठाकुर एनकाउंटर में ढेर
Ghaziabad: शनिवार शाम गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। 50 हजार के इनामी बदमाश और कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के करीबी गुर्गे बलराम ठाकुर को एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। बलराम ने दो दिन पहले दो कारोबारियों से 75 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
पुलिस और बदमाशों के बीच अंधाधुंध फायरिंग
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि बलराम ठाकुर वेव सिटी थाना क्षेत्र में अपने तीन साथियों के साथ कार में घूम रहा है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई और इलाके में घेराबंदी की गई। जब पुलिस ने कार रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
महराजगंज के आयुष विभाग में 16 पदों के लिए 89 लोगों ने किया दावेदारी, साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी
करीब 15 राउंड फायरिंग हुई
पुलिस की गाड़ी पर पांच गोलियां लगीं और मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी, विशाल राठी और वरुण वीर सिंह घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें बलराम ठाकुर को दो गोलियां लगी। एक सीने में और दूसरी घुटने में लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके से तीन साथी फरार
बलराम के तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मौके से एक रिवाल्वर, दो पिस्टल (जिसमें एक विदेशी), कई कारतूस और दिल्ली नंबर की बलेनो कार बरामद की गई है।
Chandauli Crime: पारिवारिक कलह या कुछ और? बंद कमरे में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
34 मुकदमों में वांछित था बलराम ठाकुर
पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि बलराम ठाकुर के खिलाफ बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 34 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बलराम ने वर्ष 1997 में अलीगढ़ में पहला मर्डर किया था। हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने बुलंदशहर में एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूली थी।
रंगदारी के लिए किया था धमकी भरा कॉल
17 सितंबर को बलराम ने खुद को अनिल दुजाना का गुरु बताकर दो कारोबारियों को धमकी दी थी। पहला कॉल मदन स्वीट्स के मालिक ब्रह्मपाल यादव को किया गया, जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। दूसरा कॉल लोहा मंडी के कारोबारी अभिषेक गोयल को किया गया, जिसमें 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। बलराम ने धमकी दी थी कि पैसे न देने पर पूरे परिवार को मार दिया जाएगा।
अनिल दुजाना की विरासत संभालने की कोशिश
गौरतलब है कि बलराम ठाकुर यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का करीबी माना जाता था। मई 2023 में मेरठ में एक मुठभेड़ में अनिल दुजाना मारा गया था। उस पर 62 से ज्यादा मुकदमे और 18 हत्याओं का आरोप था। दुजाना के मारे जाने के बाद उसका नेटवर्क बिखर रहा था, जिसे बलराम फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा था।