रायबरेली सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रक का कहर, दुकानों और वाहनों को रौंदा

रायबरेली के महराजगंज क्षेत्र में देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने भारी तबाही मचाई। हादसे में दुकानें, ऑटो और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि चालक घायल हुआ। गनीमत रही कि बाजार बंद होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

Raebareli: जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बनी आधा दर्जन दुकानों को तोड़ते हुए एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कई दुकानें, एक बाइक और एक ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे के समय दुकानों में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया।

कहां और कैसे हुआ हादसा

यह दुर्घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नवोदय विद्यालय चौराहे पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात एक ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर चौराहे की ओर आया और सीधे सड़क किनारे स्थित दुकानों से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकानों के आगे खड़े वाहन भी उसकी चपेट में आ गए।

Raebareli Crime: पहले शादी का वादा फिर धोखाधड़ी, रायबरेली से चौंकाने वाला मामला

गिट्टी के ढेर में फंसा ट्रक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुकानों और ऑटो को टक्कर मारने के बाद ट्रक पास ही रखे गिट्टी के ढेर में फंस गया, जिससे उसकी रफ्तार थम सकी। यदि ट्रक आगे निकल जाता, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।

ट्रक चालक घायल, अस्पताल रेफर

इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को एंबुलेंस के माध्यम से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा चालक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

बिजली का पोल भी टूटा

हादसे की चपेट में आकर सड़क किनारे लगा विद्युत लाइन का एक पोल भी टूट गया, जिससे आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन को दुरुस्त कराने का कार्य शुरू कराया गया। रात के समय अंधेरा होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रायबरेली आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना मे यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर सेमिनार, दिया ये संदेश

प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया दर्द

स्थानीय ग्रामीण सोनू ने बताया कि नवोदय विद्यालय चौराहे पर तेज गति से एक ट्रक अचानक इस दिशा में आ गया और उसने दुकानों व खड़े वाहनों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में उनका तीन पहिया ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि यदि कुछ लोग मौके पर होते तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।

दुकानदारों की बची जान

वहीं पान की दुकान लगाने वाले राजेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि वह और अन्य दुकानदार कुछ देर पहले ही अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। उसके कुछ ही समय बाद यह भयानक हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि अगर यह दुर्घटना कुछ घंटे पहले होती, तो कई लोगों की जान जा सकती थी क्योंकि रविवार होने के कारण बाजार का दिन था और यहां भारी भीड़ रहती है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 15 December 2025, 2:14 PM IST