Raebareli News: रायबरेली में युवा अभिनेत्री ने बुजुर्गों के साथ मनाया क्रिसमस

रायबरेली में क्रिसमस के अवसर पर लखनऊ निवासी अभिनेत्री सविता कलवार ने मानवता की मिसाल पेश की। वे अपने परिवार और सहयोगियों के साथ रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई परिसर में स्थित वृद्धजन आश्रम पहुंचीं।

Raebareli: असम की रहने वाली अभिनेत्री सविता कलवार ने रायबरेली के वृद्धजन आश्रम में बुजुर्गों को भोजन और शीतकालीन वस्त्र बांटे।

रायबरेली में क्रिसमस के अवसर पर लखनऊ निवासी अभिनेत्री सविता कलवार ने मानवता की मिसाल पेश की। वे अपने परिवार और सहयोगियों के साथ रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई परिसर में स्थित वृद्धजन आश्रम पहुंचीं और यहां रह रहे सैकड़ों बुजुर्गों को भोजन, शीतकालीन कपड़े तथा अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।

यह कार्यक्रम गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ। आश्रम में पहुंचते ही अभिनेत्री सविता कलवार का बुजुर्गों और स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधि-विधान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके बाद सविता कलवार ने सभी महिला एवं पुरुष वृद्धजनों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

Raebareli News: फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से जागरूकता एवं निरीक्षण अभियान चलाया

सविता कलवार, जो कई फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में अभिनय कर चुकी हैं, ने इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए बुजुर्गों को गर्म कपड़े, कंबल और अन्य वस्त्र प्रदान किए, साथ ही स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की। इस आयोजन से आश्रम के सभी निवासियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।

इस मौके पर सविता कलवार ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है और वे आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेंगी। आश्रम के बुजुर्गों ने अभिनेत्री को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और उनके इस प्रयास की सराहना की।

Raebareli News: रेल सुविधाओं की अनदेखी, अधिवक्ता ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, कई मांगें उठाईं

यह कार्यक्रम न केवल बुजुर्गों के लिए राहत लेकर आया, बल्कि समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देने का संदेश भी देता है। सविता ने अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में काम किया है साथ में कुछ ओटीटी सीरियल में भी अभिनय किया है। उन्होंने अभी बताया कि जल्दी उनका एक सीरियल लांच होने वाला है उन्होंने सामाजिक कार्य के साथ-साथ राजनीति में भी आने की इच्छा जाहिर की है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 25 December 2025, 6:07 PM IST