रायबरेली: फर्जी SC/ST एक्ट मामलों के खिलाफ स्वर्ण समाज ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सलोन थाना में एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति द्वारा एक ब्राह्मण परिवार को फर्जी तरीके से एससी एसटी एक्ट में फसाने की बात कहते हुए आज एसपी कार्यालय पर आए राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।

Raebareli: सलोन थाना में एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति द्वारा एक ब्राह्मण परिवार को फर्जी तरीके से एससी एसटी एक्ट में फसाने की बात कहते हुए आज एसपी कार्यालय पर आए राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।

एसपी को ज्ञापन देते हुए बताया कि सलोन क्षेत्र के कान्हपुर, करहिया बाजार निवासी बृजेश पांडेय ने अपनी माताजी के नाम की जमीन 1,50,000 रुपये में राकेश सरोज (उर्फ राकेश पासी) को बेची थी। परंतु, राकेश सरोज द्वारा केवल 75,000 रुपये का भुगतान किया गया, शेष राशि दबा ली गई।जब शेष धनराशि की मांग की गई, तो राकेश सरोज द्वारा ब्रजेश पांडेय एवं उनके पुत्र अभिषेक पांडे पर फर्जी SC/ST एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करा दिया गया। जबकि अभिषेक उस समय रायबरेली नहीं दिल्ली नौकरी कर रहा था जिसके तमाम् साक्ष्य मौजूद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पासी द्वारा समझौते के बहाने राकेश सरोज ने 11 विस्वा ज़मीन का एग्रीमेंट करवाया, जबकि उक्त भूमि पहले से बैंक ऋण के अधीन थी और रजिस्ट्री संभव नहीं थी। राकेश पाशी और उसके सहयोगियों के लगातार दबाव उत्पीडऩ मानसिक दबाव मे स्व ब्रजेश पांडे ने जहर खा कर आत्मदाह कर ली। उपरोक्त घटना के बाद जनदबाव में पुलिस द्वारा राकेश सरोज के विरुद्ध मुकदमा तो दर्ज किया गया, परंतु जांच की दिशा परिवर्तित करते हुए पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतक के पुत्र अभिषेक पांडेय को एससी/ एसटी एक्ट मे बेवजह आरोपी बनाया गया।  जबकि उन्होंने FIR में अंकित तिथि व समय पर अपनी अनुपस्थिति के स्पष्ट प्रमाण प्रस्तुत किए हैं।जब इस विषय में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के जिला अध्यक्ष श्री सुधीर तिवारी द्वारा सीओ सलोन यादुवेन्द्र कुमार से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने अत्यंत अभद्रता एवं गैर-जिम्मेदाराना भाषा का प्रयोग करते हुए संवाद ही तोड़ दिया।

इससे आक्रोशित होकर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद RSP रायबरेली के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी व जिला संगठन मंत्री योगेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निर्दोष पीड़ित ब्राह्मण परिवार पर लगे फर्जी scst act को खत्म किए जाने तथा बृजेश पांडेय की मौत के जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की।न्याय न दिए जाने पर बड़े तथा प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी।

इस दौरान राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के जिला प्रचारक जे०के०शुक्ला,जिला आंदोलन प्रमुख अभिषेक त्रिवेदी,जिला महासचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव,जिला सचिव सुशील मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी विनय श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे,साथ परशुराम राम चेतना मंच जैसे अन्य सवर्ण समाज के संगठनों का भी समर्थन प्राप्त रहा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 31 July 2025, 7:39 PM IST