

रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना अंतर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम रतापुर स्थित सामुदायिक केन्द्र के परिसर में आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक, सदर अदिति सिंह व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में विधायक सदर द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला गया एवं दिव्यांगजनों को सरकार की समस्त योजनाओं से अवगत कराया गया। इसके पश्चात विधायक सदर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी चिन्हित पात्र 37 दिव्यांगजनों को कुल 63 उपकरण जिसमें ट्राई साइकिल 28, बैसाखी 26, व्हीलचेयर 05, स्मार्टकेन 04 वितरित किये गये, इसके अतिरिक्त 07 नवीन दिव्यंग्यानों का विभिन्न योजनाओं हेतु चिन्हांकन किया गया।
उपकरण प्राप्त लाभार्थियों द्वारा प्राप्त उपकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। उपकरण प्राप्त लाभार्थियों द्वारा सदर विधायक व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। निःशुक्ल कृत्रिम उपकरण वितरण कार्यक्रम का संचालन एसएस पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
डीएम ने राणा बेनी माधव बख्श सिंह आडिटोरियम के निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
निरीक्षण करती हुई जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ राणा बेनी माधव बख्श सिंह आडिटोरियम के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परियोजना लगभग 21 करोड़ की है, परियोजना का पूर्ण करने का समय सीमा 31 जुलाई 2025 है, समय सीमा के अन्तर्गत कार्यपूर्ण कर लिया जायगा, लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है फिनसिंग का कार्य शेष है जो कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को मानक के अनुरूप समयबद्ध पूर्ण कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, यूपीपीसीएल के एई संदीप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था प्रतिनिधि उपस्थित रहे।