

आज 26 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली द्वारा प्रेरणा दिवस का कार्यक्रम किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रेरणा दिवस पर व्यापार मंडल ने दिखाई एकजुटता और संकल्प
रायबरेली: आज 26 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली की ओर से प्रेरणा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला संरक्षक संदीप जैन की अध्यक्षता में और जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के सभी प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं शहर के कई सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगठन की उपलब्धियों, व्यापारियों की समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर चर्चा की गई। साथ ही व्यापारियों में एकता और सहयोग की भावना को और मजबूत करने का आह्वान किया गया। प्रेरणा दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने संगठन के आदर्शों और दिशा को लेकर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन के प्रति अपने समर्पण को दोहराया और आने वाले समय में व्यापारी हितों के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम प्रभारी नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि 26 मई 1979 को बिक्री कर के विरोध में पूरे प्रदेश के व्यापारियों ने अमीनाबाद झंडे वाले पार्क में एकत्र होकर प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा एकत्रित व्यापारियों पर गोली चलाने पर आंदोलनकारी व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल शहीद हो गए थे। उनकी शहादत पर आज के दिन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विगत 25 वर्षों से पूरे प्रदेश में प्रेरणा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ला ने बताया कि सामाजिक सेवा और व्यापारिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों का सम्मान व्यापारियों को प्रेरित करने के लिए आज के दिन किया जाता है। इसी क्रम में आज समाजसेवी न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप के संथापक डाक्टर शशिकांत शर्मा,व्यापारी महेश नारायण अग्रवाल, मोहम्मद इश्तियाक, जगदीश चैनानी, अर्पित यादव, शिवप्रकाश सोनी, तैयबा कयूम, विकास साव को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले लोगों ने व्यापार मंडल के कार्य की सराहना भी की।
इस मौके पर संरक्षक दिलीप यादव, महेन्द अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री राज नारायण अग्रहरी, प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा, जिला महामंत्री प्रभाकर गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष चन्दप्रकाश गुप्ता, गीतासिंह, विमलेश मंत्री, रेखा केशरवानी, रेखासिंह, वर्षा सिंह, वी.के रावत, चंद्रिका शर्मा, शिखर श्रीवास्तव, दोस्त मोहम्मद, रितेश रस्तोगी, पंकज प्रजापती, दिल दार राईनी, धर्मेन्द तिवेदी, बीरेन्द सिंह, राकेश अग्रहरी, ओमप्रकाश साहू, रिंकू जायसवाल, बच्चन लाल साहू, हरभजन सिंह छाबड़ा,सोना सिंह, विक्की सिंह, अफसर अली,गड्डू, अब्दुल रहमान, असद अहमद, श्रवण कुमार सोनी, बबलू वैश्य,,संतोष मौर्या, मुकेश मोदनवाल, विनोद वैश्य, धर्मेन्द शर्मा आदि व्यापारी रहे।