Raebareli Accident: बाइकों की टक्कर में एक की मौत, 3 घायल

रायबरेली के थाना मिल एरिया क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य युवक घायल हो गए। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अमावा ब्लाक के बलई मऊ मोड़ के पास आमने-सामने दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना आज 21 मई बुधवार शाम की है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के बलाई मऊ मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल अमावा की तरफ से तो दूसरी मोटरसाइकिल डिघिया की तरफ जा रही थी। बलाई मऊ के मोड़ के पास दोनों ने मोटरसाइकिल सवार एक दूसरे की बाइक को देख नहीं पाये जिसकी वजह से उस अंधे मोड़ पर दोनों बाइक के आमने-सामने भीड़ गई। जिसमें अरविंद पुत्र ररतिपाल एवं पंचम पुत्र रामबालक निवासी पंडित का पुरवा थाना चन्दापुर के रहने वाले हैं घायल हो गए।

रतिपाल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई वहीं पंचम की हालत गंभीर बनी हुई हैं। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ घायल अनिल पुत्र राम बहादुर निवासी ताजपुर एवं अमित पुत्र राम बहादुर निवासी ताजपुर में अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है। अमित को भी अमावा में प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

सीएचसी अधीक्षक रोहित कटिहार ने बताया की सर पर चोट लगने की वजह से एक की मौत हुई है। वहीं दो लोग गंभीर हालत में हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहां पर इनका सही से इलाज हो सकता है और उनकी जान बचाई जा सकती है। वही अमावा चौकी इंचार्ज दिलीप पासवान ने बताया की बाइकों को चौकी पर खड़ा कराकर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतक का शव पंचनामे के लिये पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। वहीं इस सड़क दुर्घटना की जानकारी जब युवकों के परिजनों को लगी तो घर में अफरा तफरी मच गई।

Location : 

Published :