Raebareli News: प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का श्रमदान कर किया शुभारम्भ

रायबरेली के प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का श्रमदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री  के जन्म दिवस पर पूरे देश में इस अभियान का शुभारम्भ किया गया है। यह अभियान आज से प्रारम्भ होकर 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर समाप्त होगा।

Raebareli: रायबरेली में प्रभारी मंत्री, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उ0प्र0 राकेश सचान ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क सुपर मार्केट में डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का श्रमदान कर शुभारम्भ किया व स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री  के जन्म दिवस पर पूरे देश में इस अभियान का शुभारम्भ किया गया है। यह अभियान आज से प्रारम्भ होकर 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर समाप्त होगा। 15 दिवसीय इस अभियान का उद्देश्य देशभर के करोड़ों लोगों को सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियानों के लिए प्रेरित करना, जिसका व्यापक असर भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम जिस प्रकार अपने घर को स्वच्छ रखते है उसी प्रकार हमे अपने घर के आस-पास व सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखना होगा। हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे, इसका हमे हमेशा ध्यान रखना है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन से यह सिखाया कि राष्ट्र सेवा का आरम्भ स्वच्छता से ही होता है। आइये, हम सब मिलकर उनके संकल्प को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर विधायक सलोन अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा बुद्धीलाल पासी,भाजपा नगर प्रभारी शिवेंद्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Location :