फतेहपुर में यूपी उद्योग व्यापार मंडल का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से रखी ये मांग

फतेहपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर नाराज़गी जताई है। ज्ञापन में व्यापारियों ने विभाग पर जीएसटी अधिनियम की धारा-79 के दुरुपयोग, अनैतिक वसूली, मनमाने छापों और जुर्माने लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।

Fatehpur: फतेहपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के खिलाफ की जा रही कथित दमनकारी कार्रवाई को लेकर नाराज़गी जताई है। शुक्रवार को व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में व्यापारियों ने विभाग पर जीएसटी अधिनियम की धारा-79 के दुरुपयोग, अनैतिक वसूली, मनमाने छापों और जुर्माने लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को केवल ईमेल के माध्यम से नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिन्हें समय पर व्यापारी देख नहीं पाते। इसके चलते उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाता है और खातों से राशि निकाल ली जाती है। विभाग की इस नीति से व्यापारी न तो समय रहते अपील कर पाते हैं और न ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर पाते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार व्यापार मंडल ने मांग की है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए और राज्य कर विभाग को निर्देशित किया जाए कि वह व्यापारियों और उनके कर सलाहकारों की सूची जारी करे ताकि बकाया समाधान पारदर्शी ढंग से किया जा सके।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि विभाग छोटी-छोटी त्रुटियों पर भारी भरकम पेनल्टी लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। झांसी और एटा जैसे जिलों का हवाला देते हुए कहा गया कि वहां कुटीर उद्योगों को भी नहीं बख्शा जा रहा, स्कूटी और पुराने सोफे तक जब्त किए जा रहे हैं।

व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि जीएसटी की दरों को कम किया जाए और इनकम टैक्स की तरह रिवाइज रिटर्न की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही अपमानजनक कार्यवाहियों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र, दयानंद कुशवाहा, सुशील जायसवाल, रोहित कुमार, बाल गोपाल, चंद्र मिश्रा, निर्मल अग्रवाल, दिनेशचंद्र, रोहित गुप्ता सहित दर्जनों व्यापारियों ने हस्ताक्षर किए।

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 July 2025, 4:27 AM IST