लखनऊ KGMU में लव जिहाद! डॉ. रमीज उद्दीन की बढ़ी मुश्किलें, कुर्की की तैयारी

लखनऊ की केजीएमयू में लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोप में फरार हुए जूनियर रेजिडेंट डॉ. रमीज उद्दीन नायक की जाँच और गिरफ्तारी अभी भी जारी है। पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। सप्ताह के आखिर तक उस पर इनाम भी घोषित किया जाएगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 January 2026, 2:46 PM IST
google-preferred

Lucknow: लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) एक सनसनीखेज मामले की वजह से सुर्खियों में है। लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोप में फरार हुए जूनियर रेजिडेंट डॉ. रमीज उद्दीन नायक का नाम पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। गुरुवार को उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया गया और पुलिस ने बताया कि सप्ताह के आखिर तक उस पर इनाम भी घोषित किया जाएगा।

पुलिस की कार्रवाई और फरारी

चौक पुलिस ने पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में पांच टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। डॉ. रमीज उद्दीन नायक को निलंबित किया गया था। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद की मंजूरी से डीन एकेडमिक्स प्रो. वीरेंद्र आतम ने उसे मुख्यालय में सहयोग करने के निर्देश दिए थे। आरोपित ने बिना किसी को जानकारी दिए फरार हो गया। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि इस लापरवाही का पता लगाने के लिए केजीएमयू को नोटिस भी जारी किया गया है।

लखनऊ में सपा कार्यालय में नए साल के पहले दिन बाटी चोखा पार्टी का आयोजन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

मामले की कहानी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पोस्टिंग जुलाई 2025 से केजीएमयू में थी। इसी दौरान डॉ. रमीज उद्दीन नायक से उसकी पहचान हुई। रमीज ने शुरुआत में दोस्ती की और धीरे-धीरे भरोसा जीत लिया। आरोप है कि अगस्त के पहले सप्ताह में रमीज ठाकुरगंज स्थित पीड़िता के किराये के मकान पर आया और शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता ने बताया कि गर्भपात भी करवाया गया। रमीज ने अपनी पहली पत्नी से मुलाकात होने पर विरोध जताया। इसके बाद आरोपित ने पीड़िता से शादी का वादा किया। मतांतरण की शर्त रख दी और विरोध करने पर आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

धनंजय सिंह के खिलाफ SC ST एक्ट और रंगदारी का मुकदमा लखनऊ में दर्ज हुआ

इनाम और कुर्की की तैयारी

पुलिस ने बताया कि डॉ. रमीज उद्दीन नायक के खिलाफ सप्ताह के आखिर तक इनाम घोषित किया जाएगा। गिरफ्तारी न होने पर उसकी संपत्ति को चिन्हित कर कुर्की की भी तैयारी की जा रही है।

Location : 
  • Lukcnow

Published : 
  • 2 January 2026, 2:46 PM IST

Advertisement
Advertisement