

एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के फर्दपुरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पीड़िता निशा राजपूत (सोर्स-रिपोर्टर)
एटा:Uttar Pradesh के एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के फर्दपुरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के कुछ दबंग पड़ोसियों ने आठ माह की गर्भवती महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने SSP कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
घर में घुसकर किया हमला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता निशा राजपूत ने बताया कि 12 मई 2025 को जब वह अपने घर पर अकेली थी, तभी अचानक गांव के कुछ नामजद लोग, जिनमें पीतम प्रमुख था, उसके घर में घुस आए। बिना किसी चेतावनी के गुंडों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। निशा ने बताया कि पीतम ने उसके सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान उसकी भाभी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे भी बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई, तब हमलावर वहां से भाग निकले।
पहले भी हो चुका था हमला पर नहीं हुई कार्रवाई
पीड़िता ने बताया कि इससे दो दिन पहले भी इन दबंगों ने उसके साथ मारपीट की थी। इस घटना की शिकायत उसने अलीगंज थाने में की थी, लेकिन Police ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। निशा ने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं और उन्होंने फिर से जानलेवा हमला कर उसे और उसके परिवार को डराने की कोशिश की।
SSP कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
Police की उदासीनता से निराश निशा राजपूत ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में उसने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उसने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। निशा ने बताया कि वह आठ महीने की गर्भवती है और इस हालत में हमला न सिर्फ उसकी बल्कि उसके होने वाले बच्चे की जान के लिए भी खतरा है।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
इस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के कारण दबंगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अगर पहले ही कार्रवाई की गई होती तो यह जानलेवा हमला नहीं होता। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।
पुलिस का आश्वासन
एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।