यूपी में सियासत गरमाई; नाम लिये बिना अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के राजनीति इन दिनों गरमा गई है, भले ही प्रदेश में चुनाव 2027 में होने वाले है, लेकिन सपा से पूजा पाल के निष्कासन के बाद आरोपों के दौर लगातार जारी हैं। वहीं, पूजा पाल का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने कहा कि यह बेहद गंभीर सवाल है। कोई मुख्यमंत्री से मिले और उसे जान का खतरा दूसरे दल के नेता से हो, यह कैसे संभव है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 25 August 2025, 5:25 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश के राजनीति इन दिनों गरमा गई है, भले ही प्रदेश में चुनाव 2027 में होने वाले है, लेकिन सपा से पूजा पाल के निष्कासन के बाद आरोपों के दौर लगातार जारी हैं।

वहीं, पूजा पाल का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने कहा कि यह बेहद गंभीर सवाल है। कोई मुख्यमंत्री से मिले और उसे जान का खतरा दूसरे दल के नेता से हो, यह कैसे संभव है। अखिलेश ने कहा कि अब अगर बीजेपी वाले उन्हें मार देंगे तो जेल हम चले जाएंगे। इस तरह सपा और बीजेपी दोनों ही सियासी नैरेटिव सेट करने के साथ-साथ संदेश देने का दांव चल रहे हैं।

सोमवार को लखनऊ में प्रजापति समाज के एक सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीडीए का सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है और अब एकजुट होकर भाजपा का सफाया किया जाएगा। पूजा पाल के चिट्ठी लिखने पर अखिलेश ने कहा कि कोई और उनसे यह सब लिखवा रहा है, और उन्होंने सुना है कि कोई डिप्टी सीएम और 'बंसल' नाम का व्यक्ति यह चिट्ठियां लिखवा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्कूल बंद कर रही है और शराब की दुकानें बढ़ा रही है, क्योंकि वह चाहती है कि लोग पढ़ाई न करें बल्कि सिर्फ शराब पीते रहें। उन्होंने भाजपा पर कानपुर के चर्चित वकील अखिलेश दुबे को बचाने का आरोप लगाया, जिनके खिलाफ कई मामले होने के बावजूद उन पर बुलडोजर नहीं चल रहा है। व्यंग्यात्मक तौर पर उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि उस पर 'ट्रम्प का टैरिफ' लग गया है।

पूजा पाल ने सपा के पीडीए पर सवाल उठाते हुए अखिलेश पर करारा हमला बोला। पूजा पाल ने शुक्रवार को अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा है, जिसमें सपा के पीडीए को लेकर कहा कि 'पी' का मतलब परिवार, 'डी' का मतलब दागी और 'ए' का मतलब अपराधी है। पूजा पाल ने कहा कि उन्हें यह सूचना भी मिली है कि उन्हें (अतीक अहमद गैंग) बहुत बड़ी ताकत मिल गई है कि पूजा पाल को सपा से हटा दिया गया है, वे जिस तरह से चाहें उस तरह से रहेंगे। साथ ही कहा कि जब मेरे पति की हत्या हुई, उस समय राज्य में सपा की ही सरकार थी, ऐसे में मुझे भय है कि सपा के पोषित माफिया गुंडे मेरी हत्या करा सकते हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 25 August 2025, 5:25 PM IST