UP Weather Update: अक्टूबर से बदल सकता है मौसम का मिजाज, पूर्वी जिलों में बारिश के आसार, गिरेगा तापमान

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर से वाराणसी समेत पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 October 2025, 7:51 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम के बदलने के संकेत मिल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। 24 अक्टूबर से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर भी दिख सकता है।

पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 अक्टूबर से वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि, आने वाले तीन से चार दिनों तक दिन का तापमान सामान्य रहने की संभावना है, यानी फिलहाल ठंड का असर दिन में महसूस नहीं होगा।

weather update news

एक बार फिर मौसम ने ली करवट

रात के तापमान में गिरावट

24 अक्टूबर से पूर्वा हवाओं के कमजोर पड़ने के कारण रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सुबह और शाम हल्की ठंडक बढ़ेगी, जबकि दोपहर में मौसम सामान्य रहेगा।

UP Weather Update: दिवाली पर यूपी में नहीं होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड और स्मॉग; जानें कितना रहेगा तापमान

छठ पर्व के बाद काले बादलों की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि छठ महापर्व के बाद पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादल छा सकते हैं। इस दौरान हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। हालांकि यह बदलाव अस्थायी रहेगा और ज्यादा असर नहीं डालेगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं यानी किसी भी जिले में फिलहाल भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

कई जिलों में दिखी हल्की धुंध

शुक्रवार सुबह लखनऊ, वाराणसी, आगरा, नोएडा और कानपुर समेत कई शहरों में हल्की धुंध देखने को मिली। आने वाले 48 घंटों में वाराणसी और आसपास के जिलों में बादल घिरने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलता मिजाज, अगले हफ्ते से बढ़ेगी ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान

सामान्य रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य मौसम रहेगा। सहारनपुर, अयोध्या, आगरा, मेरठ, झांसी, प्रयागराज, रायबरेली, बरेली और गोरखपुर जैसे जिलों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, अगले हफ्ते से रात के तापमान में गिरावट के साथ सर्दी की दस्तक महसूस होने लगेगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 24 October 2025, 7:51 AM IST