हमीरपुर की बुंदेलखंडी परंपरा जिंदा: विधायक ने दीवारी खेलकर जीता सबका दिल, वीडियो वायरल

हमीरपुर के सदर विधायक मनोज प्रजापति ने अपने पैतृक गांव पौथिया में बुंदेलखंडी परंपरा दीवारी खेल में भाग लिया। बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ खेलते विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 October 2025, 11:45 AM IST
google-preferred

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर के सदर विधायक मनोज प्रजापति ने बुंदेलखंडी परंपरा को जीवंत करते हुए अपने पैतृक गांव पौथिया में दीवारी खेल में भाग लिया। हाथों में लाठी लेकर विधायक ने बुजुर्गों और ग्रामीणों के साथ मैदान में उतरकर अपनी कुशलता और उत्साह का प्रदर्शन किया।

बुंदेलखंडी परंपरा का निर्वहन

दीवारी बुंदेलखंड की एक पारंपरिक खेल परंपरा है, जिसमें दो टीमों के बीच लाठी और कौशल के माध्यम से मुकाबला होता है। सदर विधायक मनोज प्रजापति ने इस परंपरा का सम्मान करते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर खेल में भाग लिया।

विधायक के साथ मैदान में गांव के बुजुर्ग और युवा भी शामिल हुए, जिन्होंने उन्हें खेल की तकनीक और चालें समझाई। विधायक ने पूरी सजगता और उत्साह के साथ लाठी मारने और बचाव करने की कला दिखाई।

हमीरपुर में दीपावली पर बड़ा हादसा टला, पटाखों से लगी आग में आधा दर्जन बाइक खाक; पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सदर विधायक का दीवारी खेलते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज प्रजापति मैदान में पूरी ताकत और उत्साह के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने विधायक की इस पहल की खूब सराहना की और उनके बुंदेलखंडी संस्कृति के प्रति लगाव को कमेंट्स और शेयर के माध्यम से साझा किया। कुछ यूजर्स ने लिखा, वास्तव में अद्भुत! नेता होने के बावजूद लोक संस्कृति से जुड़े रहना सराहनीय है।

वहीं अन्य यूजर्स ने विधायक के खेल कौशल की भी तारीफ की और कहा कि यह वीडियो बुंदेलखंड की संस्कृति और खेल परंपरा को नए पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।

पौथिया गांव में उत्सव का माहौल

विधायक के पैतृक गांव पौथिया में दीवारी खेल का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। ग्रामीणों ने विशेष रूप से इस अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा और लोकगीतों के साथ कार्यक्रम को और भी रंगीन बनाया। खेल के दौरान बुजुर्गों ने सदर विधायक को आशीर्वाद दिया और बच्चों और युवाओं को भी खेल में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।

Suicide in Hamirpur: हमीरपुर में तीन बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला

विधायक का संदेश

मनोज प्रजापति ने इस अवसर पर कहा, “हमारी परंपराओं और लोक खेलों को जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य है। बुंदेलखंडी दीवारी जैसी परंपराएं हमारे युवाओं में उत्साह और टीम भावना पैदा करती हैं। यह खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है।” विधायक ने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों और संस्कृति के प्रति जागरूक करना जरूरी है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 24 October 2025, 11:45 AM IST