

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में पुलिस को बड़ी जीत हासिल हुई है, जहां उन्होंने गौतस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
मुठभेड़ में गौतस्कर गिरफ्तार
बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी गौतस्कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी जीत हासिल हुई है। बता दें कि मामला मटौंध थाना क्षेत्र के गौरिहार छतरपुर रोड का है, जहां पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार में एक व्यक्ति मध्य प्रदेश बॉर्डर की तरफ से मटौंध की ओर आता दिखा।
चेकिंग के दौरान भाग आरोपी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस की चेकिंग को देखकर वह कार को मोड़ने लगा और इलाक से भागने लगा। वहीं पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो पुलिस की टीम पर आरोपी ने फायर कर दिया और फिर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मध्य प्रदेश की पुलिस भी आरोपी की तलाश में थी जुटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह पकड़ा गया। आरोपी का नाम फैजान है जो मध्य प्रदेश के सतना जिले के नसीराबाद रघुराज नगर का रहने वाला है। पकड़े गए अभियुक्त पर पहले से ही पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मध्य प्रदेश के सतना, शहडोल, छतरपुर, अनूपपुर और बांदा के ममटौंध थाने में मामले दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस को तलाश कर रही थी।
आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज
आरोपी पर 25 हजार के इनामिया घोषित होने के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। चित्रकूट और मध्य प्रदेश में पशु क्रूरता और एनडीपीएस समेत आरोपी पर मामला दर्ज है। बता दें कि आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मामले चल रहे हैं। मध्य प्रदेश सीमा पर चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिसकी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। आरोपी के पैर में लगी गोली के चलते पुलिस ने घायल अवस्था हिरासत में लिया।
पुलिस को कार और कारतूस हुए बरामद
बता दें कि आरोपी के पास से एक अवैध तमंचे सहित दो जिंदा कारतूस बरामद हुए और साथ ही आरोपी के पास से एक i20 कार भी बरामद हुई। काफी समय से पुलिस को अभियुक्त की तलाश थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। इसके बाद पूछताछ की।