Noida Car Accident: नोएडा इंजीन‍ियर मौत मामले में जेई पर गिरी गाज, कई को कारण बताओ नोटिस

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर-150 के पास बेसमेंट में भरे पानी में कार समेत डूबने से हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत मामले में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने एक्शन लिया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 January 2026, 6:17 AM IST
google-preferred

Greater Noida: यूपी के ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क में शुक्रवार को हुए कार हादसे में बड़ी कार्रवाई हुई है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल के जेई नवीन कुमार को निलंबित कर दिया है। सेक्टर-150 में देखरेख के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं पुलिस ने दो बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर-150 के पास बेसमेंट में भरे पानी में कार समेत डूबने से हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी।

परिवार का कहना है कि सिस्टम की कमी ने उनके बेटे की जान ले ली। जिस जगह युवराज की मौत हुई, वहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। इस हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर  युवराज मेहता की जान चली गई थी।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने न तो सर्विस रोड पर रिफ्लेक्टर लगाए थे और न ही नालियों को ढका था। घने कोहरे में रिफ्लेक्टर न होने से ये दर्दनाक हादसा हुआ। परिवार का कहना है कि सिस्टम की कमी ने उनके बेटे की जान ले ली। जिस जगह युवराज मेहता की मौत हुई, वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। 31 दिसंबर की रात इसी जगह पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया था।

50वें CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ बोले- NJAC को रद्द करना जल्दबाजी थी, न्यायिक नियुक्तियों में सुधार की ज़रूरत

लोगों के भारी आक्रोश और हादसे के बाद प्रशासन की नींद अब जाकर खुली है. हादसे वाली जगह पर अब बेरीकेड्स लगाए जा रहे हैं और सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता किया जा रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर यह काम पहले हो जाता, तो शायद आज युवराज जिंदा होते.।

मृतक के पिता ने दो बिल्डरों के खिलाफ कराई एफआईआर

पुलिस ने पिता राजकुमार मेहता की शिकायत पर दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें पहला नाम बिल्डर एमएजे विशटाउन प्लानर लिमिटेड और दूसरा लोट्स ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का है। हादसे की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अखिल भारतीय गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह में वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश का सम्मान

मामला तूल पकड़ने के बाद प्राधिकरण ने मौके पर बैरिकेड भी लगवा दिए है। उधर, यूरेका पार्क सोसाइटी निवासियों ने रविवार को घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। निवासियों ने जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सीईओ ने दिए निर्देश

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने इस मामले में साफ संदेश देते हुए कहा है कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि नोएडा में चल रही सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं का दोबारा सुरक्षा ऑडिट किया जाए। प्राधिकरण ने यह भी कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 19 January 2026, 6:17 AM IST

Advertisement
Advertisement