नोएडा में तमंचा की नोक पर अपहरण, पांच लाख की डिमांड, मैनपुरी पुलिस ने बचाई जान

मैनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक सनसनीखेज अपहरण कांड का खुलासा करते हुए 18 घंटे से बंधक बनाए गए किशोर को सकुशल मुक्त कराया। दो अपहरणकर्ता हथियारों और थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार किए गए हैं

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 18 January 2026, 3:12 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी में पुलिस ने एक सनसनीखेज अपहरण कांड का पर्दाफाश कर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। हथियारों के दम पर अगवा किए गए एक किशोर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुरक्षित मुक्त करा लिया। इस कार्रवाई में दो शातिर अपहरणकर्ताओं को अवैध हथियारों और अपहरण में इस्तेमाल की गई लग्जरी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

तमंचा-चाकू की नोक पर हुआ था अपहरण

जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी की रात नोएडा के जीरो प्वाइंट इलाके से फर्रुखाबाद निवासी किशोर शिव सिंह का तमंचा और चाकू दिखाकर अपहरण कर लिया गया था। आरोपी खुद को दबंग बताते हुए लगातार परिजनों को धमका रहे थे। पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे। अपहरणकर्ताओं ने अब तक करीब एक लाख रुपये की रकम भी वसूल ली थी। जिससे परिवार दहशत में आ गया था।

CBI की बड़ी कामयाबी: नोएडा से सरित विज को पकड़ा, 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर 26 साल से था फरार

18 घंटे तक बंधक बनाकर घुमाया

अपहरण के बाद किशोर को थार गाड़ी में बंधक बनाकर करीब 18 घंटे तक अलग-अलग जिलों में घुमाया गया। नोएडा से शुरू हुआ यह खौफनाक सफर शिकोहाबाद, आगरा, इटावा, करसना होते हुए मैनपुरी के किशनी क्षेत्र तक पहुंचा। इस दौरान किशोर के साथ मारपीट की गई और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। किशोर किसी तरह खुद को जिंदा रखने की कोशिश करता रहा।

पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

17 जनवरी को किशनी पुलिस को अपहरणकर्ताओं की लोकेशन को लेकर पुख्ता सूचना मिली। इसके बाद इटावा-बेवर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी कार्रवाई हुई। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया और किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया।

नोएडा में बनी गर्लफ्रेंड को नैनीताल ले गया घुमाने, वहां मिली घरवाली तो चढ़ा दी कार, विवाद बढ़ा तो गाजियाबाद में एफआईआ

हथियार और थार गाड़ी बरामद

पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू और अपहरण में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी बरामद की है। एसपी सिटी मैनपुरी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह एक सुनियोजित अपहरण था। आरोपियों से पूछताछ जारी है। अन्य आपराधिक कड़ियों को भी खंगाला जा रहा है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 18 January 2026, 3:12 PM IST

Advertisement
Advertisement