छात्रों की सुरक्षा से नहीं चलेगा समझौता! फरेंदा में स्कूली वाहनों पर यातायात पुलिस की सख्ती

महराजगंज में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती देखने को मिली जहां, स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस अब पूरी तरह सख्त हो गई है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को फरेंदा कस्बे में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूल और कॉलेज वाहनों की गहन जांच की गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 July 2025, 1:59 PM IST
google-preferred

Maharajganj: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस अब पूरी तरह सख्त हो गई है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को फरेंदा कस्बे में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूल और कॉलेज वाहनों की गहन जांच की गई। यातायात प्रभारी अपनी टीम के साथ सुबह से ही सड़क पर उतरे और दर्जनों वाहनों की बारीकी से पड़ताल की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियान के दौरान मुख्य फोकस स्कूली बच्चों को सुरक्षित ढोने वाले वाहनों पर रहा। जांच के दौरान देखा गया कि कई स्कूल वैन और बसों में CCTV कैमरे, सेफ्टी किट, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स और गैस सेफ्टी किट जैसी जरूरी सुविधाएं या तो पूरी नहीं थीं या फिर अनुपलब्ध थीं। इसके अलावा कुछ गाड़ियों के पास वैध फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला।

इन लापरवाहियों पर यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मौके पर ही 10 वाहनों का चालान किया और कुल 22,000 रुपये का जुर्माना वसूला। वहीं कुछ वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ा गया, लेकिन साफ संकेत दिया गया कि अगली बार बड़ी कार्रवाई से परहेज़ नहीं किया जाएगा।

यातायात प्रभारी ने कहा, "बच्चों की सुरक्षा किसी भी कीमत पर खतरे में नहीं डाली जा सकती। जो भी वाहन तय मानकों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।"

अभियान के दौरान आमजन को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को हेलमेट,सीट बेल्ट, सीमित गति और नशामुक्त ड्राइविंग जैसे नियमों की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान समय-समय पर होते रहने चाहिए।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के अभियान आगे जारी रहेंगे ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

यह अभियान न सिर्फ स्कूल वाहन संचालकों के लिए चेतावनी है, बल्कि समाज को यह भी संदेश देता है कि यातायात नियमों के पालन में कोई लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Location : 

Published :