

एटा जनपद की रहने वाली महिला के साथ हरदोई में एक ऐसी वारदात हुई, जिसने सभी के होश उड़ा कर रख दिए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हरपालपुर कोतवाली इलाके में दूसरे जनपद की एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक एटा जनपद की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता मई माह में अपने ननिहाल हरदोई के हरपालपुर इलाके में आई थी। जहां 21 मई को वह अपनी मामी के साथ कुछ सामान खरीदने हरपालपुर की बाजार में गई थी।
शिकायत के बाद पकड़े गए आरोपी
बता दें कि इसी दौरान वहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, जिसके बाद परिजन चिंतित हो गए और पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
अपहरण के बाद किया दुष्कर्म
महिला के संदिग्ध रूप से गायब होने की जांच करने के दौरान पुलिस जांच में सामने आया कि कासगंज के गौरापुर निवासी विनोद कुमार, अलीगढ़ के इगलास के दुबला गांव निवासी गगन और चूरा निवासी सचिन कुशवाहा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ महिला का हरपालपुर से अपहरण कर लिया था। जिसके बाद महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया था। पीड़िता ने अपने बयान में भी सामूहिक दुष्कर्म की बात कही थी।
दो आरोपी अभी भी फरार
मिली जानकारी के अनुसार महिला के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई कार और पीड़िता का एक कंगन भी बरामद कर लिया है। हालांकि आरोपियों के अन्य दो साथी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और सभी घटना को लेकर परेशान है।