हिंदी
यूपी के चंदौली जनपद में एक बड़ा हादसा होते- होते बचा है, जहां पिछले एक दिन में दो बार बिजली की तारें टूटकर गिरी है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
सड़क पर गिरा जलता हुआ बिजली का केबल
चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मुगलसराय के अलीनगर पावर हाउस के पास चकिया मोड़ तिराहे पर विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक जीटी रोड पर तेज धमाके के साथ बिजली का केबल टूटकर गिर गया। बता दें कि यह घटना पिछले 12 घंटों में दूसरी बार घटी है।
ऑटो और ठेले में भी गिरी तार
केबल गिरने से एक ऑटो और दो आम के ठेलों पर जलता हुआ तार गिरा। हालांकि ऑटो में सवार यात्री और आम विक्रेता सुरक्षित बच गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल यातायात रोक दिया।
मामले पर स्थानीय लोगों का बयान
घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग ने निम्न गुणवत्ता की केबल तार का उपयोग किया है। वहीं फल व्यवसायी जहांगीर ने बताया कि लाइन से आग की लपटें निकल रही थीं। धीरू सोनकर ने कहा कि लाइन कटने के बाद तार ऊपर से जल रही थी।
भाजपा विधायक ने विभाग को लिखा पत्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने केबल की जांच के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखा है। विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इलाके में जान-माल का खतरा बना
वहीं स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि केबल लोड नहीं उठा पा रही है। विद्युत विभाग की इस लापरवाही से क्षेत्र में जान-माल का खतरा बना हुआ है। अगर समय रहते मामले पर संज्ञान न लिया गया तो आगे इससे बड़ी घटना घट सकती है।
अन्य हादसा
चंदौली में बिजली की तार गिरने की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि जिले में कई घटनाएं घट चुकी है। कुछ दिन पहले ही भारत माला एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य के दौरान एक भीषण हादसा हो गया था, जिसमें 33 हजार वोल्ट के चार बड़े बिजली खंभे गिर गए। जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
इसके अलावा, आंधी-पानी के कारण भी बिजली के तार टूटकर गिर जाते हैं, जिससे कई गांवों की बिजली गुल हो जाती है। उदाहरण के लिए, चहनियां बिजली उपकेंद्र से बेला, पहाड़पुर और समुदपुर में बिजली डेढ़ बजे से कटी हुई है, क्योंकि समुदपुर में पोखरे के पास तार पर पेड़ गिरने से पोल गिर पड़ा है। बिजली विभाग के कर्मचारी इन समस्याओं को दूर करने में जुटे हुए हैं।