मुजफ्फरनगर सड़क हादसा, होमगार्ड की मौत और ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद खुल रहे राज़

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पानीपत-खटीमा मार्ग पर देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। हादसे में भारतीय किसान यूनियन के नेता राजू पीना की टाटा सफारी कार, एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 November 2025, 6:07 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पानीपत-खटीमा मार्ग पर देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। हादसे में भारतीय किसान यूनियन के नेता राजू पीना की टाटा सफारी कार, एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे और एक मकान की दुकान में जा घुसा।

हादसे में घायल और मृतक

इस घटना में कार सवार किसान नेता राजू पीना गंभीर रूप से घायल हुए। साथ ही मकान की छत पर खड़ी 48 वर्षीय महिला सुमन भी घायल हुई। सबसे दुखद पहलू यह रहा कि होमगार्ड जवान अर्जुन, जो ट्रक को रोकने के प्रयास में ट्रक के बंपर पर लटके हुए थे, मौके पर ही मृत हो गए। हादसा पास के स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर में परिवारिक रंजिश पर दिनदहाड़े फायरिंग, चाचा-भतीजे में गोलीबारी, जानें फिर क्या हुआ

पुलिस कार्रवाई

सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल राजू पीना और महिला सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक होमगार्ड अर्जुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ट्रक और उसके ड्राइवर नीरज पाल तथा हेल्पर को हिरासत में ले लिया।

परिजनों की प्रतिक्रिया

मृतक होमगार्ड अर्जुन के परिजन, विशेष रूप से उनके भाई दीपक कुमार, घटना के बाद बुढ़ाना मोड़ चौकी पर हंगामा करने पहुंचे। दीपक ने बताया कि अर्जुन रात को ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि ऐसा हादसा होगा। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।

पुलिस का बयान

सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि रात 11 बजे पीनना गांव में यह हादसा हुआ। मौके पर जाकर पुलिस ने मृतक और घायल की जानकारी ली। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Muzaffarnagar Fire: मुजफ्फरनगर में अचानक दिखा आग का गोला, चारों ओर लपटे; फिर आगे जो हुआ…

घटना की गंभीरता और चेतावनी

यह हादसा न केवल सड़क सुरक्षा की अहमियत को दर्शाता है, बल्कि होमगार्ड जवानों की जान की सुरक्षा की चुनौती को भी उजागर करता है। अधिकारियों ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 1 November 2025, 6:07 PM IST