Muzaffarnagar News: बुलेट फोड़े से पटाखे! लड़कियों के साथ बदतमीजी, अब हुआ ये एक्शन

लिस को लगातार शिकायत मिल रही थी की नौजवान मनचले युवक बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करा कर स्कूल कॉलेज की छुट्टी के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज छोड़कर अक्सर लड़कियों के साथ मिस बिहेवियर और बदतमीजी करने का काम कर रहे हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 November 2025, 1:25 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे की आवाज छोड़कर लड़कियों के साथ बदतमीजी करना या सेकी दिखाना अब मुजफ्फरनगर जनपद में युवाओं को भारी पड़ रहा है।

दरसअल मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन पर जनपद में इन दोनों बुलेट मोटरसाइकिल मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके विरुद्ध जनपद की पुलिस ने 111 बुलेट मोटरसाइकिल के लाखों रुपयों के चालान कर 10 बुलेट मोटरसाइकिलों को सीज करने का काम किया है।

Muzaffarnagar News: SP सिटी कर रहे थे वाहन चेकिंग; पुलिस पर स्कॉर्पियो चढ़ाने का प्रयास, पीछा करके गिरफ्तार किए युवक

आपको बता दे की पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी की नौजवान मनचले युवक बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करा कर स्कूल कॉलेज की छुट्टी के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज छोड़कर अक्सर लड़कियों के साथ मिस बिहेवियर और बदतमीजी करने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस द्वारा इन बुलेट मोटरसाइकिल के विरुद्ध अभियान चलाकर अब बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Muzaffarnagar News: सब रस्में चल रही थीं, तभी दूल्हे ने हाथ जोड़कर जो किया… किसी ने सोचा भी नहीं था!

मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कल एक अभियान ओर चला था जिसमें गाड़ी से जो आवाज आती है, पटाखे की लड़कियों के माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं लड़कियों के सम्मान, सुरक्षा और स्वालंबन के संबंध में खासकर उन गाड़ियों में मोडिफाइड साइलेंसर लगा रहता है। वह जब भी स्कूल कॉलेज के सामने से गुजरते हैं, बहुत तेज आवाज होती है और इस तरह से लड़कियों के साथ मिसबीहैव और बदतमीजी करते हैं। जिसके लिए कल एक अभियान मेरे द्वारा चलाया गया था जिस संबंध में 111 गाड़ियों का चालान हुआ है और 10 गाड़ी सीज की गई है। जिसमें आपने देखा होगा कई बार पटाखे की बहुत तेज आवाज आती है। काफी पॉल्यूशन क्रिएट करता है, इस संबंध में या कारवाही की गई है और साथ ही साथ भविष्य में भी जारी रहेगी तथा निश्चित तौर से आपके माध्यम से अपील करना चाहूंगा इस तरह का कोई काम मोडिफाइड साइलेंसर का काम ना करे लोग जिससे कि वैधानिक कारवाही उनके खिलाफ करने के लिए बाध्य हो।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 29 November 2025, 1:25 AM IST