Raebareli Accident: रायबरेली दीवानी कचहरी के मुंशी की सड़क दुर्घटना में मौत

ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई जिसके कारण मौके पर है उनकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद में ऊंचाहार थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस इस मामले में चालक समेत ट्रक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। घटनाक्रम का अनुसार मतरौली गाँव निवासी राम अभिलाष पाल 63 वर्ष गुरुवार की दोपहर किसी कार्य से बाइक से बाबूगंज बाजार गये हुये थे। जहां प्रयागराज की ओर से लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

प्रधान पति अजय गुप्ता ने बताया कि मृतक दीवानी कचहरी में मुंशी का कार्य करता था। जिसके परिवार में पत्नी रामकुमारी के अलावा दो बेटे हैं। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

वहीं रायबरेली थाना क्षेत्र सरेनी के भोजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के उन्नाव बार्डर पर एक पुलिस कर्मी की मोटर साइकिल पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में पुलिसकर्मी बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि चंद्रमणि खेड़ा बैरियर के पास आंधी बारिश के चलते पुलिस कर्मी खुद तो मकान के नीचे बैठ गए, लेकिन अपनी सरकारी मोटरसाइकिल यूपी 33 ए जी 0521 सड़क के किनारे खड़ी रहने दी। इतने में आई आंधी बरसात में तूफान के चलते बिजली का खंभा और पेड़ गिरने से बाइक इसकी चपेट में आ गई। पुलिसकर्मी की जान किसी तरह बच गई। हालांकि लोगों को कहना है कि पुलिसकर्मी चाहता तो मोटरसाइकिल एक सुरक्षित स्थान पर खड़ा करके सरकारी मोटरसाइकिल को बचा सकता था।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 May 2025, 7:09 PM IST