हिंदी
कोल्हुई में बुधवार का दिन बच्चों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा। मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में चार दिनों तक चलने वाली इंटर-हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। स्कूल परिसर सुबह से ही बच्चों की हंसी, तालियों और जोश से गूंजता रहा।
मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन (Photo Source, Dynamite News)
Maharajganj: कोल्हुई में बुधवार का दिन बच्चों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा। मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में चार दिनों तक चलने वाली इंटर-हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। स्कूल परिसर सुबह से ही बच्चों की हंसी, तालियों और जोश से गूंजता रहा। खेल मैदान ऐसा लग रहा था जैसे एक छोटा मिनी स्टेडियम बन गया हो। हर तरफ रंग-बिरंगे हाउस की टीमें, स्पोर्ट्स ड्रेस में सजे बच्चे और शिक्षक मिलकर आयोजन को खास बनाने में जुटे थे।
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन (Photo Source, Dynamite News)
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने दीप जलाकर की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं होते बल्कि ये जीवन को संतुलित और मजबूत बनाते हैं। जो बच्चा खेलता है। वही असल में सीखता है। खेल शरीर को फिट, दिमाग को एक्टिव और मन को खुश रखता है। स्कूल के उप-प्रधानाचार्य अमित अग्रवाल, समन्वयक राणा प्रताप, फरहाद, अजय, मनोज, अहमद और सुकन्या सहित पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है।
शुरुआत में जैसे ही बच्चों की मार्च पास्ट टीमों ने मैदान में कदम रखा तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। हाउस की ब्लू, रेड, येलो और ग्रीन टीम पर दर्शकों की निगाहें टिक गईं। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानाचार्या हर्षलता शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को ईमानदारी, निष्ठा और टीम वर्क की महत्ता समझाई। इस दौरान स्कूल की निदेशक मीना अधमी और विशेष अतिथि मोहम्मद साद फारूकी भी मौजूद रहे। सभी ने बच्चों को बिना दबाव खेल का आनंद लेने की सलाह दी।
इस खेल महोत्सव को खास बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने लगभग हर खेल शामिल किया है। मैदान पर कभी क्रिकेट की जोरदारअपील सुनाई देती है। कभी बास्केटबॉल की उछलती बॉल का शोर, वॉलीबॉल में स्मैश, कबड्डी में पकड़-धकड़, खो-खो की तेजी में बच्चे पूरे दमखम के साथ हिस्सा ले रहे हैं। एथलेटिक्स इवेंट में लंबी कूद, गोला फेंक और भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं ने बच्चों का जोश और बढ़ा दिया। वहीं इनडोर खेलों में टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम ने शांत वातावरण में दिमागी मुकाबले का रंग जमाया।