सास से आशिकी, ब्लैकमेलिंग और मर्डर: मां-बेटी ने मिलकर खत्म किया दामाद का खेल, पढ़ें बागपत की सनसनीखेज खबर

बागपत में सास-बेटी ने मिलकर दामाद की हत्या कर दी। सास के साथ दामाद के अवैध संबंध और प्रॉपर्टी विवाद ने इस रिश्ते को खौफनाक मोड़ दे दिया। हत्या को आत्महत्या दिखाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 October 2025, 8:18 PM IST
google-preferred

Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानी रिश्तों की सीमाओं को शर्मसार कर दिया। यहां एक सास और उसकी बेटी ने मिलकर दामाद की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देकर जलती चिता में दफन भी कर दिया गया। यह पूरा मामला थाना बिनौली क्षेत्र के जीवना गालियान गांव का है।

15 साल पहले हुई थी शादी

करीब 15 साल पहले मुजफ्फरनगर निवासी सरोज नाम की महिला ने अपनी बेटी सोनिया की शादी सोनू सैनी से कराई थी। शादी के बाद सरोज अपनी बेटी और दामाद के साथ ही रहने लगी। लेकिन वक्त बीतने के साथ जो रिश्ता सास-दामाद का होना चाहिए था, वह नाजायज रिश्ते में बदल गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनू और उसकी सास सरोज के बीच अवैध संबंध बन गए थे।

नीतीश ने बुझाई चिराग की रौनक! इस 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर दी टेंशन, NDA गठबंधन में बढ़ी तकरार

क्या थी हत्या की वजह?

जांच में यह भी सामने आया कि दोनों ने कई अश्लील वीडियो बनाए थे। इस बीच सोनू ने बिजनौर में अपनी सास के नाम एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। सोनू इस जमीन को बेचना चाहता था, लेकिन सास सरोज और पत्नी सोनिया इसके खिलाफ थी। जब झगड़ा बढ़ा तो सोनू ने सास को उन्हीं अश्लील वीडियोज से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। सोनू ने सास को धमकी दी कि अगर जमीन बेचने से मना किया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। बस यही धमकी उसकी मौत की वजह बन गई। सास-बेटी ने मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली।

हत्या की रात का फुलप्रूफ प्लान

11 अक्टूबर 2025 की रात को दोनों ने मिलकर अपने दामाद और पति को रास्ते से हटाने की योजना पूरी की। सोनू को नींद की गोलियां मिले दूध में दी गई। जब वह बेहोश हो गया तो रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया, जिससे यह आत्महत्या लगे।

हत्या को आत्महत्या में बदला

सुबह गांव में खबर फैली कि सोनू ने खुदकुशी कर ली। घरवालों ने जल्दीबाजी में अंतिम संस्कार भी कर दिया। मगर सोनू के भाई मोनू सैनी को शक हुआ। उसने बताया कि उसकी भाभी सोनिया ने पहले रोते हुए कहा था कि सोनू को उसके भाई बुलाकर ले गए थे, जिससे शक गहराया। उसने पुलिस को तहरीर दी।

“मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा गया”, सांसद इकरा हसन का सहारनपुर वासियों के सामने छलका दर्द, जानें क्या हुआ लफड़ा

अंत में कबूल किया जुर्म

जांच शुरू हुई तो पुलिस ने पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए पड़ताल शुरू की। पूछताछ के दौरान सास और बेटी दोनों ने अपने बयान बदलते रहे। आखिरकार कड़ी पूछताछ में दोनों टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि सोनू उन्हें अश्लील वीडियो से धमका रहा था और जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था। इसीलिए उन्होंने हत्या की योजना बनाई।

पुलिस का बयान

एएसपी बागपत प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि 12 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि सोनू सैनी की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाया गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मृतक की सास सरोज और पत्नी सोनिया को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह स्वीकार किया है। फिलहाल दोनों आरोपित जेल भेज दी गई हैं। पुलिस ने अश्लील वीडियो और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं।

 

Location : 
  • Baghpat

Published : 
  • 15 October 2025, 8:18 PM IST