विधायक रोमी साहनी ने दिखाया मानवता का उदाहरण; चाट विक्रेता के परिवार को दी आर्थिक सहायता, उठाया बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा

चाट का ठेला लगाने वाले गरीब जितेन्द्र की मौत के बाद विधायक रोमी साहनी ने बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठाया और आर्थिक सहायता प्रदान की। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 May 2025, 8:14 AM IST
google-preferred

पलिया कलां (लखीमपुर खीरी): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के ग्राम बलुआ विशेनपुरी के रहने वाले मेहनतकश जितेन्द्र, जो चाट का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे, उनकी अचानक हुई मृत्यु से समूचे परिवार पर विपत्तियों का साया छा गया। जितेन्द्र ही परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, जिनके असमय निधन ने पत्नी और बच्चों को गहरे संकट में डाल दिया है।

मृतक के घर पहुंचे विधायक रोमी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दुखद समाचार मिलते ही पलिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रोमी साहनी मृतक के घर पहुंचे। परिजनों से भेंट करते समय भावुक क्षणों में परिजन जोर-जोर से रो पड़े। विधायक ने उन्हें ढांढ़स बंधाया और शोकसंतप्त परिवार को ढाढस देने के साथ ही सहायता का हाथ बढ़ाया।

परिवार को दिए 15 हजार रुपए
विधायक रोमी साहनी ने मृतक की पत्नी रुक्मणि देवी को ₹15,000 (पंद्रह हजार रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने मृतक के पुत्र की शिक्षा का सम्पूर्ण जिम्मा अपने कंधों पर लेने की घोषणा कर दी। यही नहीं एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पहल से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली है, बल्कि जनसेवा की भावना का एक अनुकरणीय उदाहरण भी समाज के समक्ष प्रस्तुत हुआ है।

गांव वालों ने विधायक का किया आभार व्यक्त
बता दें कि वहीं विधायक रोमी साहनी के इस महान कार्य के चलते गांव वासियों और परिजनों ने विधायक साहनी के इस मानवीय कदम की सराहना की और आभार प्रकट किया। ऐसा कहा जा रहा है कि चाट का ठेला लगाने वाले गरीब व्यक्ति जितेन्द्र की मौत अचानक हो गई, जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।

चाट विक्रेता की मौत के बाद टूटा परिवार
बता दें कि चाट का ठेला लगाने वाले गरीब जितेन्द्र की मौत के बाद मृतक का पूरा परिवार टूट गया था और उनके पास आर्थिक सहायता प्रदान करने वाला भी कोई नहीं था। ऐसे में विधायक रोमी साहनी उनका सहारा बने और उनके परिवार का जिम्मा उठाया। रोमी सहानी ने केवल आर्थिक सहायता की बल्कि बच्चों की शिक्षा का भी खर्च अपने सिर लिया।

Location : 

Published :