विधायक का गुस्सा पड़ा महंगा, जनता की शिकायत पर बिजली विभाग के लापरवाह अफसरों की छुट्टी

नौतनवा इलाके में बिजली विभाग के लापरवाह अफसरों पर शासन ने गाज गिरायी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 June 2025, 8:56 PM IST
google-preferred

लखनऊ: महराजगंज जिले के नौतनवा इलाके में बिजली कटौती से परेशान जनता की आवाज आखिरकार सत्ता के गलियारों तक पहुंच गई। क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी की सक्रियता और जनता की लगातार शिकायतों के बाद बिजली विभाग के दो सहायक अभियंताओं को जिले से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शासन ने यह कार्रवाई विभागीय लापरवाही और जनभावनाओं की अनदेखी के मद्देनज़र की है।

जनता की शिकायत पर विधायक ने उठाई आवाज

बीते कई हफ्तों से नौतनवा और आसपास के क्षेत्रों में अनियमित और मनमाने तरीके से बिजली की कटौती की जा रही थी। भीषण गर्मी और उमस के बीच आम जनता इस समस्या से बेहद परेशान थी। लोगों ने अपनी पीड़ा क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी तक पहुंचाई। बताया जा रहा है कि मई के अंतिम सप्ताह में विधायक त्रिपाठी ने प्रदेश के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण से लखनऊ में मुलाकात कर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। उन्होंने जनता की ओर से मिल रही शिकायतों और बिजली विभाग की उदासीनता की जानकारी दी और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

शासन ने दिखाया सख्त रुख

विधायक की शिकायत के बाद शासन ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित निर्णय लेते हुए नौतनवा क्षेत्र के दो एसडीओ रमेश सिंह (एसडीओ, नौतनवा) और भुनेश प्रताप सिंह (एसडीओ, लक्ष्मीपुर) का तबादला कर दिया। दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से महराजगंज से हटाकर गोरखपुर मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई 13 जून को की गई थी, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है। अधिकारियों के अचानक हुए तबादले से विभागीय हलकों में खलबली मच गई है।

विधायक के दौरे में भी उजागर हुईं शिकायतें

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले जब विधायक ऋषि त्रिपाठी क्षेत्रीय दौरे पर नौतनवा पहुंचे थे, तब भी स्थानीय नागरिकों ने खुले तौर पर बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत की थी। लोगों ने आरोप लगाए कि विभाग बिना किसी सूचना के घंटों बिजली काटता है और फॉल्ट सुधारने में भी अत्यधिक समय लेता है। इस पर विधायक ने मौके पर ही नाराजगी जताई थी और अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अगर सुधार नहीं हुआ तो उच्च स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :